नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि आज राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी लॉकडाउन 4.0 पर बोल सकते हैं. संभव है कि प्रधानमंत्री के भाषण में सशर्त छूट का एलान हो. प्रवासी मजदूरों पर चर्चा की उम्मीद भी की जा रही है. इसके अलावा पीएम मोदी एक बार फिर दो गज की दूरी है बेहद जरुरी पर जोर दे सकते हैं. इससे पहले पीएम मोदी 4 बार राष्ट्र को संबोधित कर चुके हैं.


कल पीएम मोदी ने करीब छह घंटे तक कोरोना वायरस महामारी और जारी लॉकडाउन को लेकर देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की थी. पीएम मोदी आज लॉकडाउन के चौथे चरण और आर्थिक पैकेज को लेकर राष्ट्र से बात कर सकते हैं. कई मुख्यमंत्री पीएम मोदी से लॉकडाउन बढ़ाने की मांग कर चुके हैं.


कहां-कहां देख सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी का भाषण ?
प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के लिए एबीपी न्यूज़ ने बेहद खास तैयारी की है. टीवी के साथ साथ आप एबीपी न्यूज़ के तमाम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी आप प्रधामंत्री के भाषण से जुड़ी अपडेट्स पा सकते हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री के भाषण से जुड़े तमाम रहत के विश्वलेषण भी आप देख व पढ़ सकते हैं.


इन माध्यमों पर भी देखें पीएम के भाषण की लाइव कवरेज


लाइव टीवी: abplive.com/live-tv
हिंदी वेबसाइट: abplive.com
अंग्रेजी वेबसाइट: news.abplive.com


इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको पीएम के भाषण से जुड़ी हर जानकारी देंगे.


हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews
अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive
ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnews


हिंदी यूट्यूब:https://www.youtube.com/channel/UCmphdqZNmqL72WJ2uyiNw5w


अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstv