पीएम मोदी 48वीं बार करेंगे 'मन की बात', सुबह 11 बजे प्रसारण
पिछले यानी 47वें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि देश की नारी शक्ति के खिलाफ अत्याचार कोई भी सभ्य समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. अब 12 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों से रेप के दोषियों को फांसी की सजा होगी.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे. यह मन की बात कार्यक्रम का यह 48 वां संस्करण है. कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और अन्य रेडियो चैनलों पर किया जाएगा.
इसके अलावा डीडी नेशनल, डीडी न्यूज सहित अन्य चैनलों पर भी इसका प्रसारण होगा. गौरतलब है कि मोदी इस कार्यक्रम के जरिये विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. एबीपी न्यूज़ पर भी आप सुबह 11 बजे से प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुन सकते हैं.
मन की बात के पिछले यानी 47वें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि देश की नारी शक्ति के खिलाफ अत्याचार कोई भी सभ्य समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. अब 12 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों से रेप के दोषियों को फांसी की सजा होगी.
इसके साथ ही प्रदानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को यादकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर देश में प्रकट किया गया शोक उनके विशाल व्यक्तित्व को दिखाता है. प्रधानमंत्री ने पिछले संस्करण में एशियन गेम्स, तीन तलाक और एससीएसटी एक्ट की भी चर्चा की.