तेलंगाना में होंगी पीएम मोदी की दो रैलियां, बीआरएस नेता केटीआर बोले- 'पहले मांगें राज्य के लोगों से माफी'
PM Modi Telangana Visit: पीएम मोदी एक अक्टूबर को महबूबनगर और तीन अक्टूबर को निजामाबाद में बीजेपी की एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. राज्य के सत्तारूढ़ दल बीआरएस ने इस पर निशाना साधा है.
PM Modi Telangana Visit: तेलंगाना में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम सियासी दलों के सियासी गुणा-गणित तेज कर दी है. राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को चुनावों में टक्कर देने के लिए बीजेपी ने भी कमर कस ली है. बीते कुछ महीनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार तेलंगाना का दौरा कर चुके हैं.
इस बीच तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने मंगलवार (26 सितंबर) को बताया कि पीए मोदी एक और तीन अक्टूबर को महबूबनगर और निजामाबाद में दो सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे. बीजेपी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने मंगलवार को बैठक की व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए निजामाबाद का दौरा किया.
इसमें कहा गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी अपनी रैलियों में तेलंगाना के लिए कई परियोजनाओं की शुरुआत और शिलान्यास करेंगे. पार्टी का लक्ष्य सभाओं में भारी भीड़ जुटाना है. रेड्डी ने बताया कि केंद्र ने पिछले नौ वर्षों के दौरान तेलंगाना को नौ लाख करोड़ रुपये दिए हैं.
तेलंगाना के लोगों से माफी मांगें पीएम मोदी- केटीआर
पीएम मोदी की रैलियों की जानकारी सामने आने के बाद बीआरएस ने बीजेपी पर निशाना साधा. बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव (केटीआर) ने मंगलवार को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को राज्य के गठन पर अपनी टिप्पणियों से तेलंगाना के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए उनसे माफी मांगनी चाहिए.
केटीआर ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्ष में बार-बार तेलंगाना के गठन के बारे में अपमानजनक बातें की हैं, जिससे यहां के लोगों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है.
'कांग्रेस ने बच्चे को जन्म देने के लिए मां को मार डाला'
पीएम मोदी एक अक्टूबर को महबूबनगर और तीन अक्टूबर को निजामाबाद में बीजेपी की एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे केटीआर ने दावा किया कि तेलंगाना के गठन पर पीएम मोदी ने संसद में कई बार कहा कि कांग्रेस ने बच्चे को जन्म देने के लिए मां (आंध्र प्रदेश) को मार डाला.
उन्होंने कहा, ''ये कहना कि मां को मारकर बच्चे को बाहर निकाला गया, उनके ज्ञान और बुद्धि की कमी को दर्शाता है.'' बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने कहा कि बीजेपी को उनका और उनके बलिदानों का अपमान करने के लिए लोगों के अभिशाप का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: