नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 12 जनवरी को सुबह 10:30 बजे दूसरे राष्ट्रीय युवा संसद समारोह को संबोधित करेंगे. समारोह के दौरान महोत्सव के तीन राष्ट्रीय विजेता भी अपने विचार व्यक्त करेंगे. लोकसभा अध्यक्ष, केंद्रीय शिक्षा मंत्री और युवा मामलों और खेल के लिए केंद्रीय MoS (I/C) भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.
राष्ट्रीय युवा संसद समारोह
राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव (एनवाईपीएफ) का उद्देश्य 18 से 25 वर्ष के बीच के युवाओं के विचारों को सुनना है, जिनके पास मताधिकार है और आने वाले वर्षों में विभिन्न सेवाओं में शामिल होंगे, जिनमें सार्वजनिक सेवाएं शामिल हैं. NYPF 31 दिसंबर 2017 को अपने मन की बात संबोधन में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए विचार पर आधारित है. विचार से प्रेरणा लेते हुए, पहला NYPF 12 जनवरी से 27 फरवरी 2019 तक “नई भारत की आवाज” विषय के साथ आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में कुल 88,000 युवाओं ने भाग लिया.
दूसरा NYPF 23 दिसंबर 2020 को वर्चुअल मोड के माध्यम से लॉन्च किया गया था. पहले चरण में देश भर के 2.34 लाख युवाओं ने भाग लिया. इसके बाद 1 से 5 जनवरी, 2021 तक वर्चुअल मोड के माध्यम से राज्य युवा संसदों द्वारा इसमें हिस्सा लिया गया. दूसरे NYPF के फाइनल 11 जनवरी, 2021 को संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित किए जाएंगे. रूपा गांगुली, सांसद, राज्य सभा, परवेश साहिब सिंह, सांसद, लोकसभा और प्रफुल्ल केतकर, राष्ट्रीय पत्रकार शामिल हैं. शीर्ष तीन विजेताओं को प्रधानमंत्री के सामने 12 जनवरी को होने वाले समारोह में बोलने का मौका मिलेगा.
राष्ट्रीय युवा महोत्सव
राष्ट्रीय युवा महोत्सव हर साल 12 से 16 जनवरी तक मनाया जाता है. 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती है, जिसे राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष राष्ट्रीय युवा महोत्सव के साथ NYPF का भी आयोजन किया जा रहा है.
राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्देश्य देश के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक साथ लाना है. उन्हें एक मिनी-इंडिया बनाकर, जहां युवा औपचारिक और अनौपचारिक बातचीत करते हैं और अपनी सामाजिक और सांस्कृतिक विशिष्टता का आदान-प्रदान करते हैं, उन्हें एक क्षेत्र प्रदान करते हैं. यह राष्ट्रीय एकीकरण, सांप्रदायिक सद्भाव, भाईचारे, साहस और साहस की भावना को बढ़ावा देना भी है. मूल उद्देश्य एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना, सार और अवधारणा का प्रचार करना है.
कोरोना के कारण, 24वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव वर्चुअल मोड में आयोजित किया जा रहा है. ‘YUVAAH - Utsah Naye Bharat Ka' इस वर्ष के त्योहार का विषय है, जो बताता है कि युवा नए भारत के उत्सव को जीवंत करते हैं. 24वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन समारोह और द्वितीय राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव का समापन समारोह 12 जनवरी, 2021 को संसद के सेंट्रल हॉल में होगा. 24वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का समापन 16 जनवरी, 2021 को नई दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में होगा.
ये भी पढ़ें:
किसान आंदोलन: सुप्रीम कोर्ट के आदेश का एक हिस्सा आज आने की उम्मीद, कल भी जारी रहेगी सुनवाई
विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की अर्जी, एफआईआर रद्द करने की मांग