Chhava Screening In Parliament: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (26 मार्च) को संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म 'छावा' की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल होंगे. इस मौके पर उनके कैबिनेट सहयोगी और कई सांसद भी मौजूद रहेंगे. ये फिल्म मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है और इसमें विक्की कौशल व रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में हैं. संसद पुस्तकालय भवन में होने वाली इस स्क्रीनिंग में फिल्म की पूरी टीम मौजूद रहेगी, जिसमें विक्की कौशल भी शामिल हैं.


प्रधानमंत्री मोदी पहले भी इस फिल्म की सराहना कर चुके हैं. पिछले महीने नई दिल्ली में अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के दौरान उन्होंने इस फिल्म की ऐतिहासिक महत्ता को रेखांकित किया था. उन्होंने कहा था कि फिल्म में मुगल सम्राट औरंगजेब के खिलाफ लड़ाई में छत्रपति संभाजी महाराज के साहस को प्रभावी ढंग से दिखाया गया है. पीएम मोदी ने कहा था 'ये महाराष्ट्र और मुंबई ही हैं, जिन्होंने मराठी और हिंदी सिनेमा को ऊंचा उठाया है. इन दिनों 'छावा फिल्म' पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है.'


शिवाजी सावंत के प्रसिद्ध मराठी उपन्यास से प्रेरित है कहानी


'छावा' फिल्म की कहानी शिवाजी सावंत के प्रसिद्ध मराठी उपन्यास से प्रेरित है जो छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. फिल्म ने न सिर्फ भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इतिहास प्रेमियों और सिनेमा दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है. इसके प्रभावशाली कथानक, भव्य दृश्यों और दमदार अभिनय के लिए इसे सराहा जा रहा है.


बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' की सफलता


14 फरवरी 2024 को रिलीज हुई 'छावा' अपनी ऐतिहासिक प्रामाणिकता और भावनात्मक कहानी की वजह से लगातार चर्चा में बनी हुई है. फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है बल्कि आलोचकों और दर्शकों से भी खूब सराहना हासिल की है. अपने छठे सप्ताह में भी ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति फिल्म के प्रति दर्शकों की रुचि को और ज्यादा बढ़ाएगी.