नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सभी मंत्रियों के साथ मैराथन मंथन करने वाले हैं. पिछले महीने की 21 तारीख़ को भी उन्होंने मंत्रिपरिषद की ऐसी ही बैठक की थी. मंत्रिपरिषद में सरकार के सभी मंत्री शामिल होते हैं. सूत्रों के मुताबिक अगले हफ़्ते भी इन बैठकों का सिलसिला जारी रहने की संभावना है.


कामकाज की होगी समीक्षा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है. बैठक के महत्व का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये कल और परसों, दो दिनों तक चलेगी. 3 और 4 जनवरी को होने वाली इस मैराथन बैठक में अबतक सरकार के अलग अलग मंत्रालयों द्वारा किए गए कामों की समीक्षा के साथ साथ उनकी भावी योजनाओं पर चर्चा की जाएगी. सभी मंत्रालयों को कहा गया है कि उनके मंत्रालय से जुड़ी एक बड़ी योजना का ख़ाका तैयार रखा जाए.


अलग-अलग ग्रुप में होगी चर्चा


दरअसल इसी तरह की एक बैठक पीएम मोदी ने पिछले महीने की 21 तारीख़ को भी बुलाई थी. उस बैठक में चर्चा करने के लिए भारत सरकार के अलग अलग मंत्रालयों को कई ग्रुप में बांटा गया था. ग्रुप बनाते समय इस बात का ख्याल रखा गया था कि आपस में मिलते जुलते काम वाले मंत्रालय ही एक ग्रुप में शामिल किए जाएं. जैसे कृषि, पशुपालन और डेयरी, ग्रामीण विकास और पंचायती राज को एक ग्रुप में शामिल किया गया था. सूत्रों के मुताबिक़ सभी मंत्रालयों को नौ ग्रुप में शामिल किया गया था जिन्हें बारी-बारी से किए गए काम और भावी योजनाओं के बारे में प्रेजेंटेशन देना था. 21 दिसम्बर की बैठक में बुनियादी ढांचे पर बने ग्रुप के अलावा कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय से जुड़े ग्रुप ने ही अपना प्रेजेंटेशन दिया था.


कैबिनेट में फेरबदल की चर्चा भी जोरों पर


इस बीच सियासी हलकों में कैबिनेट फेरबदल की चर्चा भी जोरों पर है. ऐसी अटकलें हैं कि मकर संक्रांति के बाद प्रधानमंत्री अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल कर सकते हैं. हालांकि सरकार के सूत्र तो सम्भावित फेरबदल और इन बैठकों के बीच किसी सम्बन्ध से इनकार कर रहे हैं लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है.