दिल्ली-बिहार आने-जाने वालों के लिए खुशखबरी, पीएम मोदी आज इस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
ट्रेन में नए जमाने के एलएचबी कोच लगाए गए हैं, इसके साथ ही जीपीएस ट्रेकिंग, बायो टॉयलेट, सीसीटीवी कैमरा जैसे अत्याधुनिक सुवधाएं भी होंगी.
![दिल्ली-बिहार आने-जाने वालों के लिए खुशखबरी, पीएम मोदी आज इस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी PM MODI TO FLAG OFF NEW HUMSAFAR TRAIN BETWEEN DELHI TO KATIHAR दिल्ली-बिहार आने-जाने वालों के लिए खुशखबरी, पीएम मोदी आज इस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/10111826/HUMSAFAR.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने बिहार के चंपारण जाएंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. पीएम मोदी कटिहार से पुरानी दिल्ली के बीच चलने वाली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोतिहारी से ट्रेन को रवाना करेंगे बता दें कि हमसफर देश की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन है.
इस नई हम सफर ट्रेन (15705/15706) में एसी 3 टीयर कंपार्टमेंट होंगे और ट्रेन में फ्लेक्सी फेयर भी लागू होगा. ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले इसके लिए ट्रेन का रूट बरसोई की जगह पूर्णिया के रास्ते प्लान किया गया है. इससे पूर्णिया, मधोपुरा, सहरसा और खगड़िया के लोगों को फायदा होगा.
ट्रेन की नियमित सेवा 13 अप्रैल से शुरू होगी, इसके बाद हर सोमवार और गुरुवार को सुबह 05.40 बजे कटिहार से चलेगी. यह ट्रेन अगले दिन सुबह 11.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन दिल्ली से हर मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 01.45 बजे चलेगी और अगले दिन शाम को 07.20 बजे कटिहार पहुंचेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)