PM Modi Jhansi Visit: रानी लक्ष्मीबाई के पास आधुनिक हथियार होते, तो हमारे देश के आजादी का इतिहास अलग हो सकता था. आजादी के बाद भी हमारा देश हथियारों का खरीददार ही बनकर रह गया, लेकिन अब देश में रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ मेक फॉर वर्ल्ड पर भी जो दिया जा रहा है. ये कहना है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का, जो शुक्रवार को झांसी में रानी लक्ष्मीबाई के 193वें जन्मदिवस के मौके पर राष्ट्रीय रक्षा समर्पण दिवस के समापन समारोह में बोल रहे थे.
झांसी में तीन दिवसीय (17-19 नवंबर) राष्ट्रीय रक्षा समर्पण दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने सशस्त्र सेनाओं को देश में बने हथियार और दूसरे सैन्य साजो सामान सौंपे. इनमें देश के सरकारी उपक्रम द्वारा तैयार पहले अटैक हेलीकॉप्टर, लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) को वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी को सौंपा. इस दौरान एचएएल के सीएमडी आर. माधवन भी मौजूद थे. इसके अलावा थलसेना के सह-प्रमुख (वाइस चीफ) लेफ्टिनेंट जनरल सी पी मोहंती को स्वदेशी ड्रोन सौंपे. नौसेनै प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह को डीआरडीओ द्वारा तैयार किए इलेक्ट्रोनिक वॉरफेयर सूट सौंपे.
लक्ष्मीबाई को श्रद्धांजलि अर्पित की
पीएम मोदी ने रानी लक्ष्मीबाई को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी बहादुरी और अदम्य साहस का विस्तृत वर्णन किया. साथ ही बुंदेलखंड के आल्हा-ऊदल सहित अन्य वीरों का उल्लेख किया. पीएम मोदी ने इस दौरान झांसी को कई परियोजनाओं की सौगात दी, जिसमें झांसी में भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) की एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) के 400 करोड़ के प्रोपेलशन सिस्टम का प्लांट शामिल है. इसके अलावा एक सोलर एनर्जी पार्क शामिल है.
इससे पहले पीएम मोदी ने झांसी फोर्ट में उस जगह जाकर शिलापट्ट का उदघाटन किया, जहां से अंग्रेजों के खिलाफ घिरने पर रानी लक्ष्मीबाई ने छलांग लगाई थी. इस दौरान एनसीसी के गर्ल कैडेट्स ने पीएम मोदी को तलवार भेंट की. पीएम मोदी ने पर्व के समापन के दौरान एनसीसी एलयुमेनाई एसोशियसन के पोर्टल की शुरुआत की और खुद उसके पहले सदस्य बने.
महिला पायलट उड़ा रही थीं सुखोई विमान
इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी मौजूद थे. समापन कार्यक्रम की शुरुआत वायुसेना के फ्लाई पास्ट से हुई, जिसमें तीन मिराज और तीन सुखोई फाटइर जेट्स ने हिस्सा लिया. इन तीनों सुखोई विमानों को महिला पायलट उड़ा रही थीं.
इस दौरान समापन समारोह को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले भारत 65 प्रतिशत हथियार आयात करता था, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में अब 65 प्रतिशत स्वदेशी हथियार इस्तेमाल कर रहे हैं. आने वाले समय में देश की सेनाओं के पास 90 प्रतिशत हथियार स्वदेशी होंगे. उन्होंने कहा कि आज हम 70 देशों को हथियार और दूसरे सैन्य साजो सामान निर्यात कर रहे हैं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी ने आज झांसी और बुंदेलखंड आकर 'जय जवान जय किसान' को चरित्रार्थ किया है. बता दें कि शुक्रवार की सुबह ही पीएम मोदी ने उन तीनों किसान बिल को वापस लेने का ऐलान किया था, जिनको लेकर किसान पिछले एक साल से विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे.
इस दौरान एबीपी न्यूज़ ने डीआरडीओ के चैयरमैन जी. सथीश रेड्डी से नौसेना के युद्धपोतों के लिए तैयार किए गए 'शक्ति' ईडब्लू सूट पर बातचीत की. इसके अलावा एचएएल सीएमडी के आर. माधवन से एलसीएच हेलीकॉप्टर और बीडीएल के सीएमडी सिद्धार्थ मिश्रा से मिसाइल प्लांट पर खास बातचीत की. झांसी में सोलर पार्क बनाने जा रही टीएचडीसी के चैयरमैन राजीव महर्षि से भी महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट पर बातचीत की.
ये भी पढ़ें-
Farm Laws Withdrawn: यूपी-पजांब के चुनावों की वजह से वापस हुए कृषि कानून? यहां जानिए पूरी कहानी