नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 नवंबर को बेंगलुरू टेक समिट 2020 का उद्घाटन सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे. बेंगलुरू टेक समिट 19 से 21 नवंबर 2020 तक होगी. ये शिखर सम्मेलन कर्नाटक सरकार द्वारा कर्नाटक इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी सोसाइटी (किट) के साथ, सूचना प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी और स्टार्टअप पर कर्नाटक सरकार के विज़न ग्रुप, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्कों का आयोजन किया जाता है.


बेंगलुरु टेक समिट में ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन, स्विस कंफ़ेडरेशन के उपाध्यक्ष गाइ परमेलिन सहित और कई अन्य प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हस्तियां हिस्सा लेंगी. इनके अलावा, भारत और दुनिया के उद्योगपति, टेक्नोक्रैट, शोधकर्ता, इनोवेटर, निवेशक, नीति निर्माता और शिक्षक भी शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.


इस वर्ष, शिखर सम्मेलन का विषय ‘नेक्स्ट इज़ नाउ’  है. शिखर सम्मेलन 'सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स' और 'जैव प्रौद्योगिकी' के क्षेत्र में प्रमुख प्रौद्योगिकियों और नवाचारों के प्रभाव पर ध्यान देने के साथ महामारी के बाद की दुनिया में उभर रही प्रमुख चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेगा.


लद्दाख में चीनी सेना के 'माइक्रोवेव हथियारों' के इस्तेमाल की रिपोर्ट को भारतीय सेना ने किया खारिज