पीएम मोदी 28 दिसंबर को देश की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन का करेंगे उद्घाटन
इस नए प्रयोग से यात्रा के नए युग में सुख-सुविधा और गतिशीलता में वृद्धि होगी. चालक रहित ट्रेनें पूरी तरह से स्वचालित होंगी, जो मानव त्रुटि की संभावना को समाप्त कर देंगी.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को सुबह 11 बजे देश की पहली ड्राइवरलेस यानी ड्राइवर रहित मेट्रो ट्रेन परिचालन सेवा का उद्घाटन करेंगे. इस मेट्रो का परिचालन एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर होगा. ये परिचालन राष्ट्रीय कॉमन मोबिलिटी कार्ड सेवा के तहत दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन की जनकपुरी पश्चिम से बोटनिकल गार्डन स्टेशन के बीच होगा. पीएम मोदी देश की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन का उद्धाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे.
इस नए प्रयोग से यात्रा के नए युग में सुख-सुविधा और गतिशीलता में वृद्धि होगी. चालक रहित ट्रेनें पूरी तरह से स्वचालित होंगी, जो मानव त्रुटि की संभावना को समाप्त कर देंगी. दिल्ली मेट्रो के मैजेंटा लाइन पर ड्राइवरलेस सेवाओं की शुरुआत के बाद दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के 2021 के मध्य तक चालक रहित संचालन शुरू होने की उम्मीद है.
नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड, जो पूरी तरह से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर चालू होगा, किसी को भी उस कार्ड का उपयोग करके एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्रा करने के लिए देश के किसी भी हिस्से से जारी रुपे-डेबिट कार्ड ले जाने में सक्षम करेगा. यह सुविधा 2022 तक पूरे दिल्ली मेट्रो नेटवर्क पर उपलब्ध हो जाएगी.
ये भी पढ़ें:
ब्रिटेन से कर्नाटक आए यात्रियों में से 14 कोरोना संक्रमित, जेनेटिक सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए नमूने