(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
31 अक्टूबर को देश की पहली सी-प्लेन सेवा का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, इसमें उड़ान भी भरेंगे
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लेक 3 से सी-प्लेन में सवार होकर साबरमती रिवरफ़्रंट पर उतरेंगे. इससे पहले भी वे सी-प्लेन का सफ़र के चुके हैं
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्तूबर को सी-प्लेन से उड़ान भरेंगे. वे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लेक 3 से सी-प्लेन में सवार होकर साबरमती रिवरफ़्रंट पर उतरेंगे. पीएम मोदी देश की पहली सी-प्लेन की उड़ान सेवा का उद्घाटन कर उस प्लेन से हवाई सफ़र करेंगे.
पीएम मोदी इससे पहले भी सी प्लेन का सफ़र के चुके हैं. तब भी उन्होंने साबरमती रिवरफ़्रंट से उड़ान भरी थी. बता दें कि पीएम मोदी ने साल 2017 में पहली बार सी-प्लेन से उड़ान भरी थी. तब पीएम मोदी साबरमती रिवरफ़्रंट से उड़ान भरकर 49 किलो मीटर दूर धरोई डैम पहुंचे थे. वहां पीएम ने प्रसिद्ध अम्बा देवी के दर्शन किए थे और फिर सी-प्लेन से वापस साबरमती रिवरफ़्रंट पर लैंडिंग की थी. माना जा रहा है कि पीएम ने तब देश के सामने विकास की उड़ान के ज़रिए एक संदेश देने की कोशिश की थी. अब इस बार पीएम इस सेवा का उद्घाटन करने जा रहे हैं.
पीएम मोदी 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाएंग़े. इसके लिए प्रधानमंत्री 30 अक्टूबर को वडोदरा पहुंचेंगे. वे दोपहर 2 बजे वडोदरा पहुंचेंगे. वड़ोदरा से हेलीकॉप्टर द्वारा केवडिया पहुंचेंगे. वे केवडिया में रात को रूकेंगे. वहां राज्य सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही वे केवडिया में सफारी पार्क में नवनिर्मित बर्ड डोम का उद्घाटन भी करेंगे. प्रधानमंत्री एकता मॉल, पोषण पार्क और एकता नर्सरी भी जाएंगे.
पीएम मोदी नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन भी करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री एक नया क्रूज भी लॉन्च करेंगे. 31 अक्टूबर को वे प्रोबेशनरी आईएएस ऑफिसर्स को संबोधित करेंगे. सीमित संख्या में एकता परेड का आयोजन भी होगा. 31 अक्टूबर करीब 11 बजे के बाद प्रधानमंत्री मोदी सी प्लेन में बैठकर केवडिया से अहमदाबाद आएंगे. अहमदाबाद रिवरफ्रंट पर सी प्लेन की लैंडिंग होगी.
भारत का नक्शा गलत तरीके से दिखाने पर Twitter को देना होगा लिखित जवाब, जानें पूरा मामला