नई दिल्ली: सेंट्रल विस्टा के लिए चल रहे निर्माण-कार्य के बीच गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा मंत्रालय के करीब 07 हजार कर्मचारियों के लिए नए 'डिफेंस कॉम्पलेक्स' का उदघाटन करने जा रहे हैं. ये कर्मचारी फिलहाल साउथ ब्लॉक के आस-पास हट्स में चल रहे दफ्तरों में कार्यरत थे. इनमें से कुछ हट्स ब्रिटिश काल की अस्तबल के तौर पर इस्तेमाल होती थीं.
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, लुटियन जोन के अफ्रीका एवेन्यु में ये नई डिफेंस कॉम्पलेक्स बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है. इसके अलावा इंडिया गेट के करीब केजी मार्ग पर भी रक्षा मंत्रालय के एक नई बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है.
इन दोनों बिल्डिंग में साउथ ब्लॉक के करीब नौसेना का आईएनएस इंडिया नेवल स्टेशन, आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विस जैसे ऑफिस सहित सीएसडी कैंटीन भी शिफ्ट हो जाएगी. इन ऑफिस के यहां से हटने के लिए सेंट्रल विस्टा के लिए करीब 7.5 लाख वर्ग मीटर कई जगह खाली हो जाएगा.
अफ्रीका एवेन्यु और केजी मार्ग पर तैयार दोनों बिल्डिंग पर कुल 775 करोड़ का खर्च आया है. अफ्रीका एवेन्यु बिल्डिंग कुल 5 लाख वर्ग मीटर में तैयार की गई है और इसमें पांच ब्लॉक हैं. जबकि केजी मार्ग बिल्डिंग 4.52 लाख वर्ग मीटर में फैला है और इसमें तीन ब्लॉक हैं. यहां कर्मचारियों के लिए कैंटीन, बैंक और एटीएम की सुविधा हैं. बिल्डिंग निर्माण में पेडों को नहीं काटा गया है.
साउथ ब्लॉक स्थित रक्षा मंत्रालय, थलसेना प्रमुख और नौसेना प्रमुख के सेक्रेटेरिएट फिलहाल नहीं हटाए जाएंगे. माना जा रहा है कि सेंट्रल विस्टा पूरा तैयार होने के बाद ही ये ऑफिस यहां से शिफ्ट किए जाएंगे. क्योंकि सेंट्रल विस्टा प्लान के तहत साउथ ब्लॉक और नार्थ ब्लॉक को म्यूजयिम में तब्दील कर दिया जाएगा. साउथ ब्लॉक में आजादी संग्राम का म्यूजयिम बनाया जाएगा तो नार्थ ब्लॉक में स्वतंत्रता के बाद का.
यह भी पढ़ें
'आप काले कोट में हैं, इसका मतलब यह नहीं कि आपकी जान ज्यादा कीमती है' -सुप्रीम कोर्ट