देश के विकास में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल करेगी सरकार, PM मोदी आज करेंगे RAISE 2020 का उद्घाटन
अक्सर तकनीक को लेकर भय दिखाया जाता है लेकिन यदि मानव का इरादा अच्छा है तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस देश के लिए समृद्धि का दरवाजा खोल सकता है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर आयोजित शिखर सम्मेलन ‘रेज 2020’ का उद्घाटन करेंगे. रिस्पॉन्सिबल AI फॉर सोशल एम्पावरमेंट (RAISE 2020) का आयोजन 5-7 अक्टूबर को किया जाएगा. इस दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करने वाले महारथी, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा और स्मार्ट मोबिलिटी समेत क़ई अन्य क्षेत्रों में सामाजिक सशक्तिकरण, समावेशन और परिवर्तन के लिए एआई के इस्तेमाल पर चर्चा करेंगे.
इंटरनेट आधारित समाज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बिजली और इंटरनेट के जैसी ही एक बड़ी तकनीकी छलांग माना जा रहा है. वहीं कोरोना संकट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जरूरतों को नए मायने दे दिए हैं. वैश्विक बैठक में सरकारी प्रतिनिधियों और शिक्षाविदों के अलावा तकनीकी धुरंधर जमा होंगे. साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और संबंधित क्षेत्रों में काम करने वाले कुछ रोचक स्टार्ट-अप भी शरीक होंगे.
प्रधानमंत्री मोदी यह कह चुके हैं कि वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को भारत में सामाजिक समानता और गरीबी उन्मूलन के लिए प्रभावी औजार की तरह देखते हैं. पिछले साल एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि तकनीकी के बारे में घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह एक पुल है जो लोगों को बांटती नहीं बल्कि जोड़ती है. अक्सर तकनीक को लेकर भय दिखाया जाता है. यदि मानव का इरादा अच्छा है, तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस देश के लिए समृद्धि का दरवाजा खोल सकता है.
ये भी पढ़ें
कोरोना काल: महाराष्ट्र में आज से खुलेंगे रेस्टोरेंट और बार, एहतियात के लिए सरकार ने जारी की एसओपी
West Bengal: BJP नेता मनीष शुक्ला की हत्या, सड़क पर उतरे BJP कार्यकर्ता
लद्दाख सीमा विवाद: चीन के साथ कोर कमांडर स्तर की सातवें दौर की बातचीत 12 अक्टूबर को प्रस्तावित