Gujarat: चुनाव से पहले मिशन गुजरात में जुटे PM मोदी, 2 हफ्ते में आज दूसरी बार दौरा, IN-SPACe मुख्यालय समेत कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
PM Modi: देश के पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे के दौरान कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करने जा रहे हैं. इस दौरान वह IN-SPACe मुख्यालय समेत मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.
![Gujarat: चुनाव से पहले मिशन गुजरात में जुटे PM मोदी, 2 हफ्ते में आज दूसरी बार दौरा, IN-SPACe मुख्यालय समेत कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन PM Modi to inaugurate IN-SPACe HQ and medical college and water project in Gujarat today Gujarat: चुनाव से पहले मिशन गुजरात में जुटे PM मोदी, 2 हफ्ते में आज दूसरी बार दौरा, IN-SPACe मुख्यालय समेत कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/10/8c0402d251b0beb97bd1701e41181fcb_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज गुजरात(Gujarat) के दौरे पर रहेंगे, जिस दौरान वह गुजरात को कई सौगात देने जा रहे हैं. पीएम मोदी गुजरात में अंतरिक्ष(Space) क्षेत्र में निजीकरण को बढ़ावा देने के लिए भारत के कदम मजबूत करते नजर आ रहे हैं. अहमदाबाद(Ahmedabad) में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) मुख्यालय का उद्घाटन करने के साथ ही वह नवसारी में मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया है कि वह आज गुजरात के दौरे पर नवसारी और अहमदाबाद में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. जिस दौरान वह गुजरात पहुंचने पर गुजरात गौरव अभियान में शामिल होंगे. जिसमें विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण होगा. पीएम मोदी का कहना है कि इनमें से कई पानी की आपूर्ति से जुड़े हुए हैं.
I will be visiting Gujarat tomorrow, 10th June. I look forward to programmes in Navsari and Ahmedabad. Upon reaching Gujarat, I will attend the Gujarat Gaurav Abhiyan. Various development works will be inaugurated. Many of them are linked to water supply. https://t.co/5ppdraIQDs
— Narendra Modi (@narendramodi) June 9, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक अन्य ट्वीट में बताया कि वह नवसारी में एएम नाइक हेल्थकेयर कॉम्प्लेक्स, निराली मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और खरेल एजुकेशन कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी का कहना है कि नवसारी की सभी परियोजनाओं से दक्षिणी गुजरात के लोगों को अनेक लाभ होंगे.
In Navsari, I will also inaugurate the AM Naik Healthcare Complex, Nirali Multi Speciality Hospital and Kharel education complex.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 9, 2022
All the projects in Navsari will bring multiple benefits to the people of southern Gujarat.
इसके बाद पीएम मोदी(PM Modi) अहमदाबाद(Ahmedabad) के बोपल में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) मुख्यालय का दौरा करने के साथ ही इसका उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी का कहना है कि भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) भारत के अंतरिक्ष(Space) क्षेत्र को बदलने में एक प्रमुख भूमिका निभाएगा.
At a programme in Ahmedabad, will inaugurate the HQ of Indian National Space Promotion and Authorisation Centre (IN-SPACe), which will play an anchoring role in transforming the space sector of India.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 9, 2022
इसे भी पढ़ेंः
Sidhu Moose Wala Murder: मुख्य साजिशकर्ता ने छोड़ा देश, दूसरा फरार, जानिए सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का बड़ा अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)