नई दिल्ली: पीएम मोदी सोमवार को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वाधान में होने वाला द्विवाषिर्क कार्यक्रम पेट्रोटेक-2016 का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम सुबह 9.30 बजे विज्ञान भवन में शुरु होगा.


यह कार्यक्रम पांच से सात दिसंबर तक चलेगा. इस कार्यक्रम का लक्ष्य देश की हाइड्रोकार्बन क्षमता और अवसरों का बेहतर दोहन करने के बारे में विचार करना है. पेट्रोटेक-2016 देश के पेट्रोलियम एवं गैस क्षेत्र का एक प्रमुख कार्यक्रम है जिसमें इस क्षेत्र में लगे खनन, रिफाइनरी और वितरण उद्योग भी शामिल हैं. इसके अलावा इससे जुड़े वैकल्पिक उर्जा, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी जैसे अन्य क्षेत्र भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे.


इस साल इस कार्यक्रम की थीम भविष्य के ईंधन के लिए हाइड्रोकार्बन: विकल्प और चुनौतियां हैं. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों, योजनाकारों और नीति निर्माताओं, प्रबंधन विशेषज्ञों, उद्यमियों, सेवा प्रदाताओं और अन्य वितरकों का जमघट होगा जो भारत में इस क्षेत्र में उपलब्ध क्षमता और संभावनाओं के दोहन पर चर्चा करेंगे.


यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है.