जम्मू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर के लिये सात किलोमीटर लंबे वैकल्पिक ताराकोट मार्ग का आज औपचारिक तौर पर उद्घाटन करेंगे. श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के लिये बढ़ती तीर्थयात्रा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने फरवरी 2011 में राज्यपाल वोहरा को तीर्थयात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए बाणगंगा और अर्धकुंवारी के बीच वैकल्पिक मार्ग बनाने का प्रस्ताव दिया था.
80 करोड़ रूपये की लागत से सात साल बनी सुरंग
80 करोड़ रूपये की लागत से सात साल में बने इस नये मार्ग को तीर्थयात्रियों के लिये 13 मई को खोल दिया गया था और आज पीएम इसका औपचारिक उद्धघाटन करेंगे. बाणगंगा से अर्धकुंवारी तक 6 किलोमीटर का ट्रैक और कटरा से भवन तक एक टट्टू मुक्त मार्ग प्रदान करता हैं जो विशेष रूप से तीर्थ यात्रियों की तरफ से उपयोग किया जाता है.
कई सुविधाओं से लैस होगी सुरंग
वैकल्पिक 7 किमी का ट्रैक जो 6 मीटर चौड़ा है. इसमें आरामदायक ढाल है और बहुत आकर्षक सुविधाएं हैं. तारकोट मार्ग पैदल तीर्थयात्रियों को एक स्वच्छ और सुंदर मार्ग प्रदान करता है. इस मार्ग पर 24X7 तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए डॉक्टरों, पैरामेडिक्स, दवाइयों और उपकरणों से सुसज्जित एक चिकित्सा इकाई की स्थापना की गई है.
दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी
पूरा ट्रैक रैंप प्रकार के डिजाइन पर आधारित है और इंटरलॉकिंग एंटीस्किड टाइल्स के साथ चलने को आसान बनाता है. इसके साथी ही पीएम जम्मू कश्मीर यात्रा के दौरान 939.41 करोड़ रुपये की सेम -रिंग रोड परियोजना का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी आज शेर-ए -कश्मीर यूनीवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी ऑफ जम्मू (एसकेयूएएसटी-जम्मू) के छठे दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे.
विरोध में अलगाववादियों के विरोध प्रदर्शन का एलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू कश्मीर यात्रा के विरोध में अलगाववादियों ने लाल चौक में विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है. अलगाववादियों ने एलान किया है वो लाल चौक पर रैली करेंगे और पीएम के इस दौरे का विरोध जताएंगे. गौरतलब है कि अलवाववादी यासिन मलिक पुलिस हिरासत में है, जबकि गिलानी और मीरवाइज को घर में नजरबंद रखा जाएगा.