प्रधानमंत्री मोदी ने सिक्किम के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन किया
पीएम मोदी ने पाकयोंग में बने सिक्किम के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. पाकयोंग से पहली व्यावसायिक उड़ान चार अक्तूबर से शुरू होगी. देश के 100वें और सिक्किम के पहले हवाई अड्डे से परिचालन शुरू होने के साथ ही पूर्वोत्तर का यह राज्य पूरे देश से सीधे तौर पर जुड़ जाएगा.
गंगटोक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पाकयोंग में बने सिक्किम के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. साल 2009 में इस ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की आधारशिला रखे जाने के करीब नौ साल बाद सिक्किम का यह सपना पूरा हुआ. यह हवाई अड्डा गंगटोक से करीब 33 किलोमीटर दूर है.
पाकयोंग से पहली व्यावसायिक उड़ान चार अक्तूबर से शुरू होगी. देश के 100वें और सिक्किम के पहले हवाई अड्डे से परिचालन शुरू होने के साथ ही पूर्वोत्तर का यह राज्य पूरे देश से सीधे तौर पर जुड़ जाएगा.
Serene and splendid!
Clicked these pictures on the way to Sikkim. Enchanting and incredible! #IncredibleIndia pic.twitter.com/OWKcc93Sb1 — Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2018
सिक्किम के मुख्य सचिव ए. के. श्रीवास्तव ने बताया कि भारत-चीन सीमा से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पाकयोंग हवाई अड्डा करीब 201 एकड़ जमीन पर बना है. यह समुद्र तल से 4,500 फुट की ऊंचाई पर पाकयोग गांव से करीब दो किलोमीटर ऊपर पहाड़ी पर बना है.
Glimpses from the Pakyong Airport in Sikkim, which PM @narendramodi will inaugurate tomorrow. pic.twitter.com/h1VD8Khj6g
— PMO India (@PMOIndia) September 23, 2018
ये भी देखें
बड़ी खबरें: पाकिस्तान पर भारत की जीत का भारतीय फैंस ने मनाया जश्न