Thiruvananthapuram-Kasaragod Vande Bharat Train: पीएम मोदी दो दिन के केरल दौरे पर कोच्चि पहुंचे हैं. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि में रोड शो किया और अब मंगलवार को केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम इस दौरान वॉटर मेट्रो की भी शुरुआत करेंगे. सोमवार को कोच्चि में लोगों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया और उनपर फूलों की बारिश की.


इस बीच प्रधानमंत्री प्रदेश की पिछली सरकारों पर जमकर बरसे और युवाओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा और कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य के मौजूदा दो विचारधाराओं को हराने की बात कही. 


ये है पूरा शेड्यूल
मगंलवार को पीएम मोदी केरल को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे और पहली बार तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच चलाई जाएगी. 16 कोच वाली ये ट्रेन 11 जिलो को कवर करेगी, जिसमें तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टयम, एर्नाकुलम, थ्रिसर, पालक्कड, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड शामिल हैं. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े दस बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे. 11 बजे प्रधानमंत्री तिरुवनंतपुरम में सेंट्रल स्टेडियम में 3200 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे.


इसके अलावा पीएम मोदी शाम 4 बजे नमो चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान के दौरे पर जाएंगे. पीएम 4.30 बजे दादर और नगर हवेली सिल्वासा में 4850 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और इसके बाद शाम 6 बजकर 10 मिनट पर दमन में रोड शो करेंगे. वहीं शाम 6.30 बजे दमन में देवका सीफ्रंट का भी उद्घाटन करेंगे. 


वॉटर मेट्रो का भी उद्घाटन
तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच चलने वाली ये ट्रेन 14 रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए चलेगी. बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 18 अप्रैल को ही केरल में पहली वंदे भारत ट्रेन चलाए जाने की घोषणा की थी. अब केरल के लोगों का इंतेजार खत्म होने वाला है और 25 अप्रैल को पीएम मोदी तिरुवनंतपुरम-कासरगोड वंदे भारत ट्रेन को तिरुवनंतपुरम से रवाना करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री वॉटर मेट्रो का भी उद्घाटन करेंगे.


सत्ता पक्ष पर हमला
अपने केरल दौरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चर्चों के पादरियों से मुलाकात की. ऐसा माना जा रहा है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी ईसाईयों को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने थेवारा के सेक्रेड हार्ट कॉलेज में एक विशाल युवा सम्मेलन को भी संबोधित किया. उन्होंने दो मुख्य पार्टियों सत्ताधारी माकपा और विपक्षी कांग्रेस का भी घेराव किया. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: 24 की राह में बिहार से यूपी वाया बंगाल, नीतीश कुमार ने अखिलेश यादव और ममता बनर्जी से की मुलाकात, क्या बनी बात? बड़ी बातें