Jammu Kashmir Development: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह जम्मू-कश्मीर में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करेंगे. ये सुरंग सोनमर्ग घाटी को हर मौसम में जोड़ने में मदद करेगी जिससे यात्रा सुगम होगी और जम्मू-कश्मीर में कनेक्टिविटी में सुधार होगा. यह सुरंग जोजिला सुरंग परियोजना का हिस्सा है, जिसका मुख्य उद्देश्य लद्दाख क्षेत्र को हर मौसम में सड़क से जोड़ना है. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 13 जनवरी को श्रीनगर-सोनमर्ग सड़क पर इस सुरंग का उद्घाटन करेंगे.


जेड-मोड़ सुरंग गगनगीर से सोनमर्ग तक 6.5 किलोमीटर लंबी दो-लेन की सड़क सुरंग है. इस सुरंग का नाम सड़क के Z-आकार वाले हिस्से के नाम पर रखा गया है, जिसे सुरंग ने बाईपास कर दिया है. इस सुरंग के खुलने से सोनमर्ग क्षेत्र में आने वाले आगंतुकों और स्थानीय लोगों को पूरे साल हिल स्टेशन क्षेत्र में यात्रा करने का मौका मिलेगा. वर्तमान में गगनगीर-सोनमर्ग सड़क बर्फबारी और हिमस्खलन की वजह से कई महीनों तक इन रास्तों पर सफर करने में रुकावटें आती थी, लेकिन जेड-मोड़ सुरंग इसके समाधान के रूप में सामने आई है.


6.5 किलोमीटर की सुरंग पार करने में लगेंगे 15 मिनट 


इस सुरंग के उद्घाटन से यात्रा की गति में भी बढ़ोतरी होगी. पहले पहाड़ी क्षेत्र में टेढ़ी-मेढ़ी सड़क पर घंटों यात्रा करनी पड़ती थी, लेकिन अब 6.5 किलोमीटर की सुरंग पार करने में केवल 15 मिनट लगेंगे. ये सुरंग जम्मू और कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित है और यह श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर है जो भू-रणनीतिक दृष्टि से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है.


सुरंग से सोनमर्ग की कनेक्टिविटी होगी मजबूत


इस सुरंग की शुरुआत से न केवल सोनमर्ग की कनेक्टिविटी मजबूत होगी बल्कि यह परियोजना सामरिक दृष्टि से भी अहम साबित होगी. ये सुरंग जोजीला सुरंग के साथ मिलकर अमरनाथ गुफा, कारगिल और लद्दाख क्षेत्र में साल भर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी, जिससे सैन्य आपूर्ति में भी आसानी होगी. इसके अलावा सुरंग से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. ये क्षेत्र पर्यटन और संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा देगा


जेड-मोड़ सुरंग का निर्माण 2018 में शुरू हुआ था और ये 31 सड़क सुरंगों में से एक है. निर्माण के दौरान कई चुनौतियां आई जिनमें 20 अक्टूबर 2024 को एक आतंकी हमला भी शामिल था, जिसमें छह गैर-स्थानीय श्रमिकों समेत सात नागरिक मारे गए. बता दें कि इस हमले में एक स्थानीय डॉक्टर की भी मौत हुई थी. इन चुनौतियों के बावजूद सुरंग का निर्माण कार्य जारी रहा और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में घना कोहरा! दिल्ली-NCR में दो दिन बाद पड़ेगी विकट ठंड, जानें कैसा रहेगा देश का मौसम