महाराष्ट्र: पीएम मोदी देंगे 41,000 करोड़ की सौगात, कार्यक्रम में नहीं जाएगी शिवसेना
मुंबई में पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित भी करेंगे. इसके बाद पीएम पुणे जाएंगे. पुणे में पीएम मोदी हिंजेवाड़ी और शिवाजीनगर के बीच प्रस्तावित तीसरी मेट्रो लाइन का शिलान्यास करेंगे.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र में 41,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी सुबह 10 बजे मुंबई पहुंचेंगे. मुंबई पहुंचते ही मोदी सबसे पहले एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचेंगे और उसके बाद राजभवन में एक किताब 'टाइमलेस लक्ष्मण' का विमोचन करेंगे. यह किताब प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट आर.के. लक्ष्मण पर आधारित है.
पीएम ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो और दहिसर-मीरा रोड भायंदर मेट्रो का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही पीएम नवी मुंबई शहरी नियोजन प्राधिकरण और महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम की आवासीय योजना का भी शुभारंभ करेंगे. मुंबई में पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित भी करेंगे. इसके बाद पीएम पुणे जाएंगे. पुणे में पीएम मोदी हिंजेवाड़ी और शिवाजीनगर के बीच प्रस्तावित तीसरी मेट्रो लाइन का शिलान्यास करेंगे.
कार्यक्रम में शिवसेना शामिल नहीं होगी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बहाने एक बारह फिर शिवसेना और बीजेपी के बीच की रार सामने आ गई है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शिवसेना शामिल नहीं होगी. दरअसल प्रधानमंत्री कल्याण मेट्रो का उद्घाटन करेंगे लेकिन इस कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे को न्योता नहीं दिया गया है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए शिवसेना के स्थानीय प्रतिनिधि को बुलाया गया है.
दो दिन पहले ही उद्धव ठाकरे ने कोस्टल रोड का उद्घाटन किया था. शिवसेना की ओर से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को नहीं बुलाया गया था. इस कार्यक्रम का बीजेपी ने बहिष्कार किया था. अब शिवसेना प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का बहिष्कार कर रही है.
मोदी का मिनट टू मिनट शेड्यूल
-सुबह 9.55 बजे मुंबई पहुंचेंगे -सुबह 11.30 से दोपहर 12.15 बजे के बीच राजभवन में ''टाइमलेस लक्ष्मण' किताब का विमोचन करेंगे -दोपहर 2.30 बजे ठाणे जिले के कल्याण में फड़के मैदान पहुंचेंगे. जहां वह ठाणे मेट्रो के शिलान्यास करेंगे. साथ ही वह ईडब्ल्यूएस और एलआईजी हाउसिंग योजनाओं को लॉन्च करेंगे -शाम 4.35 बजे पुणे पहुंचेंगे. -शाम 4.45 से 5.45 बजे के बीच पुणे के बालेवाड़ी स्टेडियम में पुणे मेट्रो के तीसरे चरण का शिलान्यास करेंगे