Prime Minister Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 3 जनवरी को दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के एक नए कॉलेज की आधारशिला रखेंगे. जानकारी के अनुसार इस कॉलेज का नाम वीर सावरकर के नाम पर होगा. ये कॉलेज कड़कड़डूमा के सूरजमल विहार, द्वारका और नजफगढ़ के रोशनपुरा में स्थित होगा. इस प्रोजेक्ट का कुल बजट 600 करोड़ रुपये है. बता दें कि यह कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. मिनिस्ट्री ऑफ अर्बन अफेयर की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि प्रधानमंत्री की ओर से रखी जा रही आधारशिला वीर सावरकर कॉलेज के लिए होगी जिसे 140 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जाएगा. DU के कुलपति योगेश सिंह को कॉलेजों के लिए प्रस्तावित नामों में से एक चुनने का अधिकार दिया गया था. हालांकि नजफगढ़ के दूसरे कॉलेज के लिए अब तक जमीन की मंजूरी नहीं मिल पाई है, लेकिन ये नया कॉलेज किसी दूसरे जगह पर बनाया जा रहा है.
DU ने सावरकर नाम पर कॉलेज बनाने का लिया फैसला
जानकारी के अनुसार इससे पहले 8 अगस्त 2021 को सुषमा स्वराज के नाम पर एक कॉलेज का प्रस्ताव सामने आया था. इस नामकरण पर भी चर्चा हुई थी, लेकिन इस प्रस्ताव को लेकर अब तक कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है. अब डीयू (University of Delhi) की ओर से वीर सावरकर के नाम पर कॉलेज बनाने के फैसले ने इस दिशा में एक नया कदम बढ़ाया है.
विरासत को सम्मान देने की दिशा में अहम कदम
ये कॉलेज वीर सावरकर की विरासत को सम्मान देने का एक अहम कदम माना जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के हाथों इस कॉलेज की आधारशिला रखना न केवल सावरकर के योगदान को याद करने का एक तरीका है बल्कि ये शिक्षा के क्षेत्र में भी एक अहम उपलब्धि होगी.