Major Dhyan Chand Sports University: प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 02 जनवरी 2022 को उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) का दौरा करेंगे और मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मेरठ के सरधना कस्बे के सलावा और कैली गांवों में लगभग 700 करोड़ की अनुमानित लागत से विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी.  

प्रधानमंत्री के लिए फोकस के प्रमुख क्षेत्रों में से एक खेल संस्कृति को विकसित करना है. साथ ही देश भर में विश्व स्तरीय खेल बुनियादी ढांचे की स्थापना करना है. मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना इस विजन को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी. रिलीज ने कहा गया कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी सिंथेटिक हॉकी ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड, बास्केटबॉल/वॉलीबॉल/हैंडबॉल/कबड्डी मैदान, लॉन टेनिस कोर्ट, जिमनेजियम हॉल, सिंथेटिक रनिंग स्टेडियम, स्विमिंग पूल, बहुउद्देशीय हॉल और एक सायक्लिंग वेलोड्रोम समेत अत्याधुनिक खेल बुनियादी ढांचे से लैस होगा. यूनिवर्सिटी में निशानेबाजी, स्क्वैश, जिम्नास्टिक, भारोत्तोलन, तीरंदाजी, कैनोइंग और कयाकिंग समेत अन्य सुविधाएं भी होंगी. यूनिवर्सिटी में 540 महिला और 540 पुरुष खिलाड़ियों समेत 1,080 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने की क्षमता होगी.
IB ACIO Admit Card 2021-22: इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड जारी, प्रवेश पत्र ऐसे करें डाउनलोड


सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पीएम के कार्यक्रम को लेकर लगातार व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखें हैं. जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों के करीब 15 हजार खिलाडी शामिल होंगे. सभी के ठहरने की व्यवस्था जनपद मेरठ एवं अन्य समीपवर्ती जनपदों में की जा रही है.

CUTN Recruitment: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ तमिलनाडु में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर हो रही भर्ती, 17 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन