नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11 बजे गुजरात के गांधीनगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे. दीक्षांत समारोह में 2600 छात्रों को उनकी डिग्री और डिप्लोमा प्रदान किए जाएंगे.
एक उत्कृष्ट केंद्र का भी शिलान्यास करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक रिलीज के मुताबिक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित होने वाले इस समारोह के दौरान मोदी 45 मेगावाट की उत्पादन क्षमता वाले एक मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल और जल तकनीक के एक उत्कृष्ट केंद्र का भी शिलान्यास करेंगे.
खेल परिसर का उद्घाटन भी करेंगे मोदी
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी नवोन्मेषी केन्द्र, चिकित्सा संबंधी शोध केंद्र और खेल परिसर का उद्घाटन भी करेंगे.
यह भी पढ़ें-
कोरोना के बीच जी-20 का दो दिवसीय डिजिटल सम्मेलन आज से, पीएम मोदी करेंगे शिरकत