नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तूफान ओखी के बाद पैदा स्थिति की समीक्षा के लिए आज लक्षद्वीप, तमिलनाडु और केरल का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री दौरे में कवरत्ती, कन्याकुमारी और तिरूवनंतपुरम में राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे.

पीएम मोदी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के अलावा मछुआरों और किसान प्रतिनिधिमंडलों सहित तूफान प्रभावितों से भी मिलेंगे. पिछले महीने केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप के कई हिस्से तूफान से बुरी तरह प्रभावित हुए थे.

पिछली 29-30 नवंबर को आए चक्रवाती तूफान ओखी द्वारा मचाई गई भारी तबाही से केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप के कई हिस्से बुरी तरह प्रभावित हुए थे. इसने 68 लोगों की जान ले ली थी और इससे फसलों तथा संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा था. पूनथुरा, विजिन्जम और आदिमालतुरा के 90 से अधिक मछुआरे अब भी लापता हैं.