Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. प्रदेश में इस वक्त बीजेपी की सरकार है और पार्टी वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. प्रदेश में एक बार फिर से कमल खिलाने के लिए पार्टी ने पीएम मोदी को मैदान में उतार दिया है. इसी के तहत वह लगातार कर्नाटक का दौरा कर रहे हैं. पीएम मोदी 12 मार्च को कर्नाटक दौरे पर जाएंगे. 


प्रधानमंत्री मोदी इस बार मांड्या के दौर पर रहेंगे. यहां वह कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह हुबली जाएंगे. वहां भी कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री 27 फरवरी को कर्नाटक दौरे पर गए थे. इस दौरे पर पीएम मोदी ने शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था.


प्रह्लाद जोशी ने दी दौरे की जानकारी


पीएम मोदी के प्रस्तावित कर्नाटक दौरे की जानकारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी है. केंद्रीय मंत्री के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 12 मार्च को मांड्या जिले के मद्दुर में कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कर्नाटक जाएंगे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दोपहर 2 बजे वह आईआईटी धारवाड़ का उद्घाटन करने के लिए हुबली पहुंचेंगे. इसके बाद एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे.


इस साल छठवीं बार कर्नाटक जाएंगे PM


चुनावी राज्य कर्नाटक में पीएम मोदी इस साल छठवीं बार जाने वाले हैं. इससे पहले वह 5 बार कर्नाटक का दौरा कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कई रोड शो और सार्वजनिक रैलियों सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया है. उन्होंने सभी क्षेत्रों को कवर करते हुए राज्य के विभिन्न हिस्सों का भी दौरा किया है. पीएम मोदी के कर्नाटक दौरे पर कांग्रेस और जेडीएस अक्सर उनके निशाने पर रहते हैं. वह अक्सर दोनों पार्टियों के परिवारवाद पर हमला करते रहते हैं.


बीजेपी के लिए अहम है मोदी का दौरा


अगले 2-3 महीने में होने वाले चुनाव से पहले पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम है. वोक्कालिगा समुदाय 'ओल्ड मैसूर' क्षेत्र में अधिक सीटें जीतने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिसका मांड्या प्रमुख हिस्सा है. बीजेपी को इस क्षेत्र में कमजोर माना जाता है. मोदी के सहारे पार्टी मांड्या क्षेत्र में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है.


ये भी पढ़ें-ED And CBI Row: ‘देश में खतरनाक हालात हैं’, ईडी और सीबीआई को लेकर अरविंद केजरीवाल का पीएम मोदी पर निशाना