PM Narendra Modi UP Visit: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए लगातार यूपी दौरे पर हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद अब पीएम मोदी यूपी के महोबा में अर्जुन सहायक परियोजना (अर्जुन बांध) का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे.
19 नवंबर को यूपी दौरे के दौरान पीएम मोदी 6,250 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. पानी की कमी की समस्या को कम करने और किसानों को बहुत जरूरी राहत देने के लिए प्रधानमंत्री महोबा में अर्जुन बांध परियोजना का उद्घाटन करेंगे. इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने दी है.
महोबा में परियोजना के उद्घाटन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. वहीं, आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां बांध का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए. इस दौरान जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने सीएम योगी को अर्जुन बांध की उपयोगिता के साथ-साथ इसके तकनीकी पहलुओं के बारे में बताया.पीएम मोदी, महोबा में अर्जुन सहायक परियोजना का शुभारंभ करने के बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
अर्जुन सहायक परियोजना के बारे में-
बांधों को आपस में जोड़कर तैयार की गई अर्जुन सहायक परियोजना पर करीब ढाई हजार करोड़ की लागत आई है. इस सिंचाई परियोजना का स्वरूप नदी जोड़ो परियोजना की तरह है. करीब 12 सालों में तैयार हुई इस परियोजना की लागत बढ़कर तीन गुना पहुंच गई. सिंचाई विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बुंदेलखंड के महोबा, हमीरपुर व बांदा जिलों के 168 गांवों के करीब डेढ़ लाख किसानों को परियोजना का सीधा लाभ मिलेगा, जबकि चार लाख लोगों को पेयजल सुविधा का लाभ मिलेगा.
वहीं, पीएम मोदी ने 16 नवंबर को लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया. अब इस एक्सप्रेस वे पर लोग यात्रा कर सकेंगे. फिलहाल इसे टोल फ्री रखा गया है. पीएम मोदी ने सुल्तानपुर जिले के करवल खीरी में आयोजित एक कार्यक्रम में 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया.