पीएम मोदी 23 जनवरी को जाएंगे कोलकाता, नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जनवरी कोलकाता जाएंगे.
![पीएम मोदी 23 जनवरी को जाएंगे कोलकाता, नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन PM Modi to visit West Bengal on Jan 23 to take part in Netajis 125th birth anniversary programmes पीएम मोदी 23 जनवरी को जाएंगे कोलकाता, नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/19212044/PM-Modi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जनवरी को चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे. केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कोलकाता में मुख्य कार्यक्रम होगा. पीएम मोदी नेताजी पर प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.
उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के मौके पर कोलकाता के साथ कटक और हरिपुरा में भी कार्यक्रम होंगे. पटेल ने कहा कि इस मौके पर आईएन के जीवित सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा, नेताजी के पत्रों को संपादित कर पुस्तक के तौर पर प्रकाशित किया जाएगा.
केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को हर साल 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के तौर में मनाने का फैसला लिया है.
प्रहलाद पटेल ने कहा कि नेताजी के जीवन से जुड़े स्थानों पर हैरिटेज वॉक होगी, आकाशवाणी और दूरदर्शन पर नेताजी से जुड़े कई कार्यक्रम होंगे. नेताजी, आईएनए पर अन्य पुस्तकों को भी प्रकाशित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि नेताजी के नाम पर एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी, आईएनए के शहीदों की स्मृति में स्मारक बनाया जाएगा.
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, बोले- कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)