नई दिल्ली: अगर अभी आम चुनाव हुए तो मोदी सरकार पर इसका क्या असर पड़ेगा? इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स के ओपिनियन पोल मुताबिक नोटबंदी के बावजूद मोदी सरकार की लोकप्रियता में बढ़ोतरी हुई है और NDA को 360 सीटों पर जीत मिल सकती है.
सर्वे की खास बात ये है कि लोकप्रियता के पैमाने पर पीएम मोदी अब भी जनता की पहली पसंद हैं. 65 फीसदी अवाम ने मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे बेहतर चेहरा बताया.
कैसा है मोदी सरकार का जादू?
नोटबंदी के फैसले के बाद हुए इस सर्वे में मोदी सरकार की लोकप्रियता कायम है. इस सर्वे के मुताबिक अगर मौजूदा हालात में आम चुनाव हुए तो एनडीए को 360 सीटें मिलेंगी. इसमें खास बात ये है कि 305 सीटें अकेले बीजेपी की झोली में जा सकती हैं. इसके साथ ही यूपीए को 60 सीटें, जबकि अन्य को 123 सीटें मिलने का अनुमान है.
किसको कितने फीसदी वोट मिलेंगे?
सर्वे के मुताबिक एनडीए को 42 फीसदी वोट मिलेंगे, वहीं यूपीए को 25 फीसदी, जबकि अन्य की झोली में 33 फीदसी वोट जा सकते हैं.
कैसी है मोदी की लोकप्रियता?
इस सर्वे में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता अब भी कायम है. 65 फीसदी लोगों ने उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए अपना सबसे पसंदीदा उम्मीदवार माना. राहुल गांधी को महज़ 10 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया है तो 4 फीसदी लोग सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं.
क्या है नोटबंदी पर जनता की राय?
इस सर्वे में लोगों ने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले की सराहना की है. सर्वे में शामिल 45 फीसदी लोगों की राय है कि इससे कालेधन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी, जबकि 35 फीसदी का मानना है कि ये कदम अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा है. इस तरह 80 फीसद लोगों ने प्रधानमंत्री के इस फैसले के पक्ष में अपना मत रखा.
क्या कहता है ABP का सर्व?
इससे पहले ABP न्यूज़ के पोल में यूपी में सपा और बीजेपी में करीबी टक्कर है. एसपी को 141-151, बीजेपी और गठबंधन को 129-139, बीएसपी 93-103 और कांग्रेस को 13-19 सीटें मिलने की संभावनाएं हैं.
क्या है लोकसभा में आज की स्थिति?
इस वक़्त एनडीए में कुल 44 दल शामिल हैं और इस तरह लोकसभा में उसके 339 सांसद हैं, जिसमें 282 सांसद बीजेपी के हैं. यूपीए में दस दल शामिल हैं और उनके कुल सांसदों की संख्या 48 है, जिसमें कांग्रेस के 44 सांसद हैं.