MV Ganga Vilas: 51 दिनों का सफर, फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाओं से लैस है 'गंगा विलास', PM मोदी आज करेंगे शुभारंभ
PM मोदी वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक दुनिया की सबसे लंबी नदी यात्रा पर MV गंगा विलास लग्जरी क्रूज को हरी झंडी दिखाएंगे. वह बिहार, बंगाल और असम में जलमार्ग की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे
![MV Ganga Vilas: 51 दिनों का सफर, फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाओं से लैस है 'गंगा विलास', PM मोदी आज करेंगे शुभारंभ PM Modi Today Launch MV Ganga Vilas Five Star hotel like facilities in river cruise fifty one day travel MV Ganga Vilas: 51 दिनों का सफर, फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाओं से लैस है 'गंगा विलास', PM मोदी आज करेंगे शुभारंभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/13/60d5ec9e75e887b46f7925b9a08bb2ce1673582154592457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MV Ganga Vilas Launch: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (13 जनवरी) उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दुनिया की सबसे लंबी नदी यात्रा पर MV गंगा विलास लग्जरी क्रूज का शुभारंभ करेंगे. वाराणसी से लग्जरी क्रूज भारत और बांग्लादेश के पांच राज्यों में 27 नदी प्रणालियों में 3,200 किमी से अधिक की दूरी तय करेगा. रविदास घाट पर एक क्रूज को तैयार किया गया है, जहां से 31 यात्री 50 स्थानों से होते हुए 51 घंटे की यात्रा पर निकलेंगे.
MV 'गंगा विलास' क्रूज में 36 पर्यटकों की क्षमता और सभी सुविधाओं के साथ तीन डेक और बोर्ड पर 18 सुइट हैं. क्रूज में जिम, स्पा सेंटर, लाइब्रेरी समेत अन्य चीजें हैं. स्विट्जरलैंड और जर्मनी के 31 यात्रियों का एक समूह क्रूज पर सवार हुआ है और जहाज के 40 चालक दल के सदस्यों के साथ यात्रा पर निकलेगा.
'बांग्लादेश से बेहतर होगा संपर्क'
क्रूज शिप के चेयरमैन राज सिंह ने बताया, "क्रूज 27 नदियों से होकर गुजरेगा. इससे बांग्लादेश के साथ संपर्क बेहतर होगा." इस बीच, केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन ने यह सब संभव करके दिखाया है. पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत गंगा विलास परियोजना भी अधिक प्रतिस्पर्धा को आमंत्रित करेगी और पर्यटन क्षेत्र के विकास में योगदान देगी.
कहां-कहां से गुजरेगा क्रूज
क्रूज वाराणसी में मशहूर 'गंगा आरती' से निकलेगा और यह बौद्ध धर्म की महान श्रद्धा के स्थान सारनाथ में रुकेगा. यह मायोंग को भी कवर करेगा, जो अपने तांत्रिक शिल्प के लिए जाना जाता है और माजुली, सबसे बड़ा नदी द्वीप और असम में वैष्णव संस्कृति का केंद्र है.
यात्री बिहार स्कूल ऑफ योगा और विक्रमशिला विश्वविद्यालय भी जाएंगे, जिससे उन्हें आध्यात्मिकता और ज्ञान के मामले में समृद्ध भारतीय विरासत को समझने की अनुमति मिलेगी. यह क्रूज रॉयल बंगाल टाइगर्स के लिए प्रसिद्ध बंगाल डेल्टा की खाड़ी में सुंदरबन के साथ-साथ एक सींग वाले गैंडों के लिए प्रसिद्ध काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से भी गुजरेगा.
पानी पर सफर
- देश में 111 जलमार्ग
- 5 पुराने, 106 नए जलमार्ग
- 20,275 किमी. का जलमार्ग
- 24 राज्यों में फैला
- 10.87 करोड़ टन कार्गो की ढुलाई
जलमार्ग से माल की आवाजाही
- 2013-14 – 1.88 करोड़ टन
- 2021-22 – 10.87 करोड़ टन
सबसे सस्ता जलमार्ग
(1 टन प्रति किमी. ढुलाई )
- सड़क से खर्च- 96 पैसे
- रेल से खर्च- 50 पैसे
- जलमार्ग से खर्च- 35 पैसे
देश में 5 घोषित राष्ट्रीय जलमार्ग
- नेशनल वाटरवेज 1- प्रयागराज (यूपी) से हल्दिया (पश्चिम बंगाल) तक, कुल दूरी- 1,620 किमी
- नेशनल वाटरवेज 2- सदिया (असम) से धुबरी (असम) तक, कुल दूरी- 891 किमी
- नेशनल वाटरवेज 3- कोल्लम (केरल) से कोट्टापुरम (केरल) तक, कुल दूरी- 205 किमी
- नेशनल वाटरवेज 4- काकीनाडा (आंध्र प्रदेश) से पुडुचेरी कैनाल तक, कुल दूरी- 1,078 किमी
- नेशनल वाटरवेज 5- पश्चिम बंगाल से ओडिशा तक, कुल दूरी- 588 किमी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)