(Source: Poll of Polls)
'पिछली सरकारों ने जाति-धर्म को मुद्दा बनाया, हम विकास लेकर आए'- कर्नाटक में बोले PM मोदी
PM Modi ने कहा कि हमारी सरकार ने यादगिरी सहित देश के 100 से अधिक ऐसे जिलों में आकांक्षी जिला कार्यक्रम शुरू किया. हमने इन जिलों में सुशासन बल दिया और विकास के हर पैमाने पर काम शुरू किया.
PM Modi Karnataka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (19 जनवरी) यादगिरी जिले में नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर परियोजना का उद्घाटन किया. पीएम ने उद्घाटन के बाद एक जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कहा, "अमृतकाल में हमें विकसित भारत का निर्माण करना है. भारत विकसित तब हो सकता है जब देश का हर नागरिक, हर परिवार, हर राज्य इस अभियान से जुड़े."
उन्होंने कहा, भारत विकसित तब हो सकता है जब खेत में काम करने वाला किसान हो या फिर उद्योगों में काम करने वाला श्रमिक, सभी का जीवन बेहतर हो. हमारी सरकार ने यादगिरी सहित देश के 100 से अधिक ऐसे जिलों में आकांक्षी जिला कार्यक्रम शुरू किया. हमने इन जिलों में सुशासन बल दिया और विकास के हर पैमाने पर काम शुरू किया.
PM ने वॉटर सिक्योरिटी का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि भारत को विकसित होना है तो बॉर्डर सिक्योरिटी, कोस्टल सिक्योरिटी, इंटरनल सिक्योरिटी की तरह ही वॉटर सिक्योरिटी से जुड़ी चुनौतियों को समाप्त करना होगा. जल जीवन मिशन के तहत अब यादगिरी के सभी लोगों को पीने का पानी मिलेगा और हर घर जल मिलेगा.
कांग्रेस पर पीएम मोदी का कटाक्ष
कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने जाति, धर्म और ऐसे अन्य चुनावी कारकों पर ध्यान केंद्रित किया. उन्होंने जोर देकर कहा, "हमारी प्राथमिकता वोट बैंक की राजनीति नहीं है, यह विकास है. यादगिरी एक समृद्ध संस्कृति की रक्षा करती है. हम उन जिलों में विकास और सुशासन लाए, जिन्हें पिछली सरकारों ने पिछड़ा घोषित किया था."
'डबल इंजन यानी डबल वेलफेयर'
प्रधानमंत्री ने कहा कि हर घर जल अभियान डबल इंजर सरकार के डबल बेनिफिट का भी उदाहरण है. उन्होंने कहा, "डबल इंजन यानी डबल वेलफेयर, डबल तेजी से विकास." उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में भी हमारी सरकार ने बहुत काम किया है. हमने छोटे किसानों को क्रेडिट कार्ड दिए हैं. राज्य और केंद्र की सरकार किसानों को हर संभव मदद दे रही है.
ये भी पढ़ें- 'अगर मेरे आका की इज्जत पर...तो शहरों को कर्बला बना देंगे', बोले JDU नेता गुलाम रसूल, नूपुर शर्मा को लेकर भी दिया बयान