Pm Modi Paid Last Respects Gen Bipin Rawat: दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आज सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई. पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि देने के बाद फोटो ट्वीट कर उन्होंने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को मैंने अंतिम सम्मान दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत उनके समृद्ध योगदान को कभी नहीं भूलेगा. इससे पहले सभी के पार्थिव शरीर को वेलिंगटन से दिल्ली के पालम एयरपोर्ट लाया गया. यहां पहुंचकर पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल और अन्य कई सैन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने सूरवीरों के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया.


बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी जबकि इस हेलिकॉप्टर में सवार एक सैन्य कमांडर जिंदा बच गए हैं. घायल अवस्था में जिंदा बचे सैन्य कमांडर का इलाज बेंगलुरू के एक अस्पताल में किया जा रहा है. जान गंवाने वालों में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पी एस चौहान, स्क्वाड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक साई तेजा शामिल हैं.






पालम एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सभी 13 पार्थिव शरीर को बेस हॉस्पिटल लाया गया. अधिकारियों ने बताया कि अब तक केवल सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर और विवेक कुमार के पार्थिव शरीरों की पहचान हो पाई है. अधिकारियों ने बताया कि केवल पहचान किये गए पार्थिव शरीर ही शुक्रवार को दुखद हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को सौंपे जाएंगे. सभी सैन्य कर्मियों को शुक्रवार को अंतिम विदाई दी जाएगी.


CDS Bipin Rawat Death: कश्मीर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य को कश्मीरी युवाओं ने दी श्रद्धांजलि


Who Will Be New CDS: सीडीएस जनरल बिपिन रावत की जगह कौन लेंगे? ये हैं दौड़ में सबसे आगे