नई दिल्लीः अपने 69वें जन्मदिवस के अवसर पर पीएम मोदी को दुनियाभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं और उन्होंने इसका जवाब भी दिया है. ऐसे में पीएम मोदी ने एबीपी न्यूज के जरिए शेयर किए गए एक बधाई संदेश को खुद ट्वीट किया है और उस के जरिए मिली बधाई को खास तौर पर मेंशन किया है.


दरअसल न्योनिशी बहनों ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिवस पर एक रैप गाने के जरिए बधाई दी और इसको एबीपी न्यूज के जरिए शेयर किया गया. पीएम मोदी ने खुद इस बधाई संदेश के लिए न्योनिशी बहनों को धन्यवाद दिया है और लिखा है कि ' आपकी अनेक शुभकामनाओं, आपकी तेजी से फैलने वाली रचनात्मकता और महान स्नेह के लिए आपका धन्यवाद न्योनिशी बहनें, मेरी तरफ से शुभकामनाएं.





एबीपी न्यूज़ ने न्योनिशी बहनों के इस टैलेंट को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया है और चैनल के जरिए ये बहनें पीएम मोदी तक अपनी बधाई पहुंचा पाई हैं. एबीपी न्यूज के ट्वीट को मेंशन करते हुए पीएम मोदी ने खुद न्योनिशी बहनों के इस प्रयास की सराहना की है और इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया है.


पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अपने 69वें जन्मदिन पर गांधीनगर में मां हीराबेन से मुलाकात की. पीएम मोदी ने केवड़िया में सरदार सरोवर बांध पूरा भर जाने पर मां नर्मदा की पूजा की और पूरे देश को बधाई दी. इसके बाद पीएम मां से मिलने पहुंचे और उनके साथ खाना खाया. इसके साथ ही पीएम इको पार्क गए, राफ्टिंग देखी, डियर पार्क का जायजा लिया. पीएम ने बटरफ्लाई पार्क में तितलियां भी उड़ाईं.


यहां देखें वो वीडियो