नई दिल्लीः भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे और 11 अप्रैल से लेकर 19 मई तक वोटिंग होगी. गुरूवार 23 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन तारीखों के एलान के बाद ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि लोकतंत्र का त्योहार, चुनाव आ गए हैं, मैं अपने साथी भारतीयों से 2019 के लोकसभा चुनावों को उनकी सक्रिय भागीदारी से समृद्ध करने का आग्रह करता हूं. मुझे उम्मीद है कि यह चुनाव एक ऐतिहासिक मतदान होगा. मैं उम्मीद करता हूं कि जो लोग पहली बार वोट कर रहे हैं वो भारी संख्या में वोट करें.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि इलेक्शन कमीशन को शुभकामनाएं, सुचारू रूप से चुनावों को कराने के लिए भारत के उन सभी अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को शुभकामनाएं जो मैदान में होकर निर्विघ्न चुनाव कराएंगे. भारत को कई वर्षों से चुनावों के सफल आयोजन के लिए चुनाव आयोग पर बहुत गर्व है.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे और 11 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव होंगे. दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल को, तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल को, चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को, पांचवे चरण का चुनाव 6 मई को, छठे चरण का चुनाव 12 मई को और सातवें चरण का चुनाव 19 मई को होगा. इसके बाद 23 मई को सभी लोकसभा सीटों के चुनावी नतीजे आएंगे.
बड़ी खबर ये है कि उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में सातों चरण में चुनाव होंगे.