टीम इंडिया को क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने ट्वीट किया है कि आज से टीम इंडिया क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का अपना सफर शुरू कर रही है, इसके लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं.
नई दिल्लीः क्रिकेट विश्व कप इंग्लैंड में जारी है और आज भारतीय टीम विश्व कप 2019 में अपना पहला मैच खेल रही है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को इस मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया है कि आज से टीम इंडिया क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का अपना सफर शुरू कर रही है, इसके लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं. यह टूर्नामेंट अच्छे क्रिकेट का गवाह बन सकता है और खेल की भावना का जश्न मना सकता है. खेल भी जीतो और दिल भी !
As #TeamIndia begins it’s #CWC19 journey today, best wishes to the entire Team.
May this tournament witness good cricket and celebrate the spirit of sportsmanship. खेल भी जीतो और दिल भी ! #INDvSA — Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2019
भारतीय टीम विश्व कप 2019 में अपना पहला मैच खेल रही है और दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला साउथेम्प्टन में खेला जा रहा है. विश्व कप 2019 के आठवें मैच में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच में पहले गेंदबाजी के लिए मैदान पर उतरी है.
साउथ अफ्रीका का यह तीसरा मैच है. इससे पहले दो मैचों में साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड और बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा है.
क्या कहते हैं रिकॉर्ड इंग्लैंड के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार भारत के खिलाफ 15 मई 1999 को जीत हासिल की थी. होव के मैदान पर हुए उस मुकाबले में उसने भारत को 16 रन से हराया था. उसके बाद हुए दोनों मैच टीम इंडिया ने जीते हैं. 2012 के बाद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी के 5 अलग-अलग इवेंट में हराया है. ये इवेंट हैं, 2012 और 2014 टी-20 वर्ल्ड कप, 2013 और 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी और 2015 वर्ल्ड कप.