नई दिल्लीनरेंद्र मोदी सरकार के आज चार साल पूरे हो गए हैं. आज ही के दिन चार साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. पूरी सरकार चार साल का जश्न मना रही है. देश भर में पीएम मोदी समेत तमाम मंत्री, सांसद और बीजेपी सरकार की उपब्धियां जनता को बताएंगे. आज पीएम मोदी ने एक वीडियो ट्वीट करके सरकार की उपब्धियां गिनाई हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि चार सालों में विकास का मुद्दा जन आंदोलन में बदल गया.

भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं 125 करोड़ भारतीय- मोदी

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है,‘’ साल 2014 में आज के ही दिन हमने भारत के बदलाव के सफर की शुरुआत की थी. पिछले चार साल में विकास जन आंदोलन बन गया है. देश का हर नागरिक इसमें अपनी हिस्‍सेदारी महसूस कर रहा है. 125 करोड़ भारतीय भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं.’’


पीएम मोदी ने एक और ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘’मेरी सरकार पर विश्वास बनाए रखने के लिए मैं देश की जनता का आभारी हूं. आपका यह प्यार और समर्थन ही हमारी सरकार की प्रेरणा का स्त्रोत और ताकत है. हम इसी निष्ठा के साथ देश की सेवा करते रहेंगे.’’

चार साल पर पीएम मोदी ने जारी किया वीडियो

वहीं, पीएम मोदी ने इस मौके पर एक वीडियो भी जारी किया है. पीएम मोदी ने इस वीडियो में  सरकार की कामयाबियों का भी जिक्र किया है.


अमित शाह ने ट्वीट कर दी मोदी को बधाई

सरकार के चार साल पूरे होने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. उन्होंने कहा है, ‘’पिछले चार सालें में दशकों से विकास से दूर गरीब,पिछड़ों,वंचितों और किसानों के द्वार तक सरकार और उसकी जनकल्याणकारी योजनाओं को ले जाकर सम्पूर्ण विश्व में भारत को गौरवान्वित करने वाली मोदी सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उनके मंत्रिमंडल को बधाई.''


एक अन्य ट्वीट में शाह ने कहा, ‘’अपने अथक परिश्रम से सरकार और पार्टी के बीच एक आदर्श समन्वय की परम्परा को मजबूती देने और मोदी सरकार के जनकल्याण के सन्देश को घर-घर पहुंचाने के लिए भाजपा के पदाधिकारियों और करोड़ों कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई और आभार.’’

बीजेपी जश्न मनाएगी, कांग्रेस करेगी विरोध-प्रदर्शन

बता दें कि इस मौके पर मोदी सरकार ने जनता तक अपनी उपलब्धियां पहुंचाने के लिए बेहद खास प्लान बानाया है. मोदी सरकार के 10 कद्दावर मंत्री 26 मई से 30 मई तक देश के 40 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे. इन शहरों में सभी प्रदेश की राजधानियां भी शामिल हैं. वहीं कांग्रेस ने 26 मई को विश्वासघात दिवस मनाने का एलान किया है. इस मौके पर कांग्रेस सभी राज्यों की राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस और जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेगी.

यह भी पढ़ें-

ओडिशा: सरकार के चार साल पूरे होने पर आज कटक में रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

आज मोदी सरकार के 4 साल पूरे: BJP गिनाएगी उपलब्धियां, कांग्रेस मनाएगी 'विश्वासघात दिवस'

IN DEPTH: क्या अमेरिका को लेकर टूट गया मोदी सरकार का भ्रम?

आंकड़ों के जरिए समझिए: बेरोजगार होते मनरेगा मजदूरों से लेकर किसानों तक का हाल बेहाल