PM Modi Ukraine Visit: कैसे खत्म होगी रूस और यूक्रेन के बीच जंग, कीव पहुंचे विदेश मंत्री ने सुझाया ये फॉर्मूला
PM Modi Ukraine Visit: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत के पक्ष को लेकर बात की. इस दौरान व्यापार, आर्थिक, रक्षा, कृषि जैसे कई मुद्दों पर बात बाचतीच हुई.
![PM Modi Ukraine Visit: कैसे खत्म होगी रूस और यूक्रेन के बीच जंग, कीव पहुंचे विदेश मंत्री ने सुझाया ये फॉर्मूला PM Modi Ukraine Visit S Jaishankar says India will do everything to end Russia Ukraine war invite Volodymyr Zelenskyy PM Modi Ukraine Visit: कैसे खत्म होगी रूस और यूक्रेन के बीच जंग, कीव पहुंचे विदेश मंत्री ने सुझाया ये फॉर्मूला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/23/4d184e300fe302013c2bd2b6457a08321724415839134708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Ukraine Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कीव के मरिंस्की पैलेस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की और दोनों देशों के बीच सहमति पत्रों का आदान-प्रदान किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच मीटिंग खत्म हो चुकी है. इस बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया की दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच हुए बैठक में क्या-क्या हुआ.
भारतीय समुदाय के लोगों से मिले पीएम मोदी
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह कीव पहुंचे और हमने अभी-अभी उनकी आधिकारिक बैठकें पूरी की हैं. 1992 में राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से यह पहली बार है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन की यात्रा पर गया है. प्रधानमंत्री सुबह एक विशेष ट्रेन से पहुंचे और कीव रेलवे स्टेशन पर प्रथम उप विदेश मंत्री ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. पीएम मोदी अपने अंतिम कार्यक्रम के दौरान हिंदी पढ़ने वाले यूक्रेनी छात्रों से मिल रहे हैं."
रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत का पक्ष
रूस-यूक्रेन युद्ध पर प्रधानमंत्री मोदी के संदेश पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "भारत का मानना है कि दोनों पक्षों को समाधान खोजने के लिए एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करना चाहिए."
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत के पक्ष को लेकर बात की. उन्होंने कहा, "पीएम मोदी और जलेंस्की के बीच काफी बात इस कॉन्फ़्लिक्ट पर हुई कि युद्ध से कोई हल नहीं निकलेगा. इस दौरान पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से युद्ध के मुद्दे पर हुई बातचीत का भी जिक्र किया. हमारी अन्य देशों से भी युद्ध के बारे में चर्चा हुई है . रूस से भी पिछले महीने बाच हुई थी. आज जलेंस्की से भी इसको लेकर चर्चा हुई है. कई मुद्दों पर फ्लैग रेज हुआ है. यूक्रेन में शांति हो यह भारत चाहता है. रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए भारत हर संभव कोशिश करेगा."
भारत ने यूक्रेन को चिकित्सा सहायता का BHISHM क्यूब सौंपा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कीव में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को सहायता सौंपी.
ये भी पढ़ें : Kolkata Rape: 'पीड़िता की मां को खरीद रहीं...', ममता की पीएम मोदी को चिट्ठी पर सियासी संग्राम, BJP ने लगाया ये आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)