PM Modi visit Nagpur: पीएम मोदी रविवार (11 दिसंबर) को महाराष्ट्र के नागपुर शहर का दौरा करेंगे, जिसको ध्यान में रखते हुए लगभग 4,000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया जाएगा. अधिकारियों ने शुक्रवार (10 दिसंबर) को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी के दौरे से पहले शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की. अधिकारियों के मुताबिक, विशेष सुरक्षा समूह (SPG) के जवानों की मौजूदगी में पुलिस शनिवार को यात्रा मार्ग का जायजा लेगी.


प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने नई दिल्ली से एक बयान जारी कर बताया कि महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी 75,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. वह नागपुर से बिलासपुर के बीच चलाई जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाएंगे और नागपुर मेट्रो (Nagpur Metro) के पहले चरण की शुरुआत करेंगे.


‘समृद्धि महामार्ग’ के पहले चरण का उद्घाटन


बयान के मुताबिक, पीएम मोदी नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण की नींव भी रखेंगे. वह नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले ‘समृद्धि महामार्ग’ के पहले चरण का उद्घाटन करने के साथ ही नागपुर के मिहान क्षेत्र में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.


पीएमओ के अनुसार, विदर्भ में एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. स्थानीय प्रशासन की ओर से साझा संभावित यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री रविवार (11 दिसंबर) सुबह 9.40 बजे नई दिल्ली से नागपुर के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचेंगे और फिर शहर के रेलवे स्टेशन जाएंगे, जहां वह वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.


दिनभर अलग-अलग कार्यक्रम


कार्यक्रम के अनुसार, गोवा रवाना होने से पहले नरेंद्र मोदी दिन में शहर में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है, जिसके तहत लगभग 4,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि त्वरित प्रतिक्रिया दल (rapid response team), दंगा नियंत्रण पुलिस और होमगार्ड के जवान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में इन पुलिसकर्मियों की सहायता करेंगे.


नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर वन हेल्थ की नींव रखेंगे पीएम


अधिकारियों ने बताया कि अकेले एम्स परिसर में करीब 1,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर में 11 दिसंबर को ‘नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर वन हेल्थ’ की बुनियाद रखेंगे और हीमोग्लोबिनोपैथी के अनुसंधान, प्रबंधन और नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन करेंगे.


स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि ये संस्थान स्वास्थ्य अनुसंधान में देश के प्रयासों को बढ़ाने में सहयोग करेंगे ताकि वंचित आबादी की सेवा की जा सके. यह उत्कृष्ट चिकित्सा केंद्र हीमोग्लोबिनोपैथीज को समर्पित है, जो हीमोग्लोबिन के वंशानुगत विकार से संबंधित है और इसके तहत ‘थैलेसीमिया सिंड्रोम’ और ‘सिकल सेल’ रोग समेत अन्य बीमारियां आती हैं. यह संस्थान बायो सुरक्षा स्तर (बीएसए-चार) से सुसज्जित होगा और यहां निदान और अनुसंधान की आधुनिक सुविधाएं होंगी.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: पीएम मोदी 11 दिसंबर को महाराष्ट्र के नागपुर का करेंगे दौरा, राज्य को मिलेगी ये 3 बड़ी सौगात