PM Modi UNGA Address LIVE: पीएम मोदी का 3 दिन का अमेरिकी दौरा खत्म, दिल्ली के लिए हुए रवाना

PM Modi UNGA Address LIVE: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जब भारत बढ़ता है तो दुनिया बढ़ती है. जब भारत सुधार करता है, तो दुनिया बदल जाती है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 25 Sep 2021 09:36 PM
भारत के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका का तीन दिवसीय दौरा खत्म हो चुका है. अब पीएम मोदी भारत के लिए रवाना हो चुके हैं.

यूएन को पीएम मोदी ने दी नसीहत

पीएम मोदी ने कहा कि अगर संयुक्त राष्ट्र को खुद को प्रासंगिक बनाए रखना है, तो इसे अपनी प्रभावकारिता में सुधार करना होगा, अपनी विश्वसनीयता को बढ़ाना होगा. नियम-आधारित विश्व व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एक स्वर में बोलना चाहिए.

अफगानिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों को मदद की जरूरत- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि इस समय अफगानिस्तान के लोगों, महिलाओं और बच्चों, वहां रह रहे अल्पसंख्यकों को मदद की जरूरत है, हमें अपनी जिम्मेदारी को पूरा करना चाहिये.

लाइव टीवी

लाइव टीवी


भारत ने दुनिया का पहला डीएनए वैक्सीन विकसित किया- पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने दुनिया का पहला डीएनए वैक्सीन विकसित किया है, जिसे 12 साल से ऊपर के सभी व्यक्ति को दिया जा सकता है.

बिना नाम लिए पाकिस्तान पर साधा निशाना

पाकिस्तान का बिना नाम लिए पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि जो देश आतंकवाद का इस्तेमाल पॉलिटिकल टूल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें ये समझना होगा कि आतंकवाद उनके लिए भी उतना ही बड़ा खतरा है.

अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंक फैलाने के लिए न हो- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि ये सुनिश्चित किया जाना जरूरी है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंक फैलाने और आतंकी हमलों के लिए न हो.

टी स्टॉल पर पिता की मदद करने वाला बच्चा चौथी बार UNGA को संबोधित कर रहा है- पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है कि एक छोटा बच्चा जो कभी एक रेलवे स्टेशन की टी स्टॉल पर अपने पिता की मदद करता था वो आज चौथी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर UNGA को संबोधित कर रहा है

हमारी विविधता, हमारे सशक्त लोकतंत्र की पहचान है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “मैं उस देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, जिसे Mother of Democracy का गौरव हासिल है. लोकतंत्र की हमारी हजारों वर्षों की महान परंपरा रही है. इस 15 अगस्त को, भारत ने अपनी आजादी के 75वें साल में प्रवेश किया. है. हमारी विविधता, हमारे सशक्त लोकतंत्र की पहचान है. एक ऐसा देश जिसमें दर्जनों भाषाएं हैं, सैकड़ों बोलियां हैं, अलग-अलग रहन-सहन, खानपान है.”

भारत विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. भारत की विविधता लोकतंत्र का प्रमाण है. देशवासियों की सेवा करते हुए मुझे 20 साल हो गए. पहले सीएम और पीएम के रूप में लोगों की सेवा कर रहा हूं.

कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने कहा, “गत डेढ़ वर्ष से पूरा विश्व, 100 साल में आई सबसे बड़ी महामारी का सामना कर रहा है. ऐसी भयंकर महामारी में जीवन गंवाने वाले सभी लोगों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं और परिवारों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.”

पीएम मोदी का संबोधन शुरू

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र में पीएम मोदी का संबोधन शुरू हो गया है.

संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पहुंचे.





लाइव टीवी

देखें लाइव टीवी


होटल के बार इकट्ठा हुए लोग

भारतीय प्रवासी न्यूयॉर्क के उस होटल के बाहर इकट्ठा हुए जहां से पीएम नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र के लिए प्रस्थान करेंगे. पीएम आज संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे.





शाम साढ़े छह बजे शुरू होगा संबोधन

भारतीय समय के अनुसार शाम 6.30 बजे संबोधन शुरु होगा जो कि करीब 20 मिनट का हो सकता है.

बैकग्राउंड

पीएम नरेंद्र मोदी आज न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 76वें सत्र को संबोधित करेंगे. वह आज संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करेंगे जिसमें कोविड-19 वैश्विक महामारी, आतंकवाद से निपटने की आवश्यकता, जलवायु परिवर्तन और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों सहित वैश्विक चुनौतियों की ओर ध्यान आकर्षित करेंगे. पीएम के भाषण में दुनिया के बदलते सुरक्षा हालात और वैश्विक संस्थाओं में जरूरी सुधार जैसे मुद्दे प्रमुखता से नजर आएंगे. साथ ही अफगानिस्तान में अस्थिरता के मौजूदा हालात के मद्देनजर आतंकवाद की व्यापक चुनौती से निपटने की कारगर रणनीति पर भी जोर होगा.


पिछले साल महासभा का सत्र कोविड-19 महामारी के कारण डिजिटल तरीके से आयोजित किया गया था. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में पहली द्विपक्षीय मुलाकात करने और शुक्रवार को पहले प्रत्यक्ष क्वाड सम्मेलन में शामिल होने के बाद मोदी न्यूयॉर्क पहुंचे. बाइडन की मेजबानी में वाशिंगटन में आयोजित क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा भी शामिल हुए.


प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘न्यूयॉर्क सिटी पहुंचा. 25 तारीख को शाम साढ़े छह बजे यूएनजीए को संबोधित करूंगा.’’ विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के 1.3 अरब लोगों की भावनाओं को आवाज देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क पहुंचे, वह यहां पर कल 76वें यूएनजीए सत्र को संबोधित करेंगे. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की वर्तमान सदस्यता अब और भी महत्वपूर्ण है.’’


विश्व संगठन को संबोधित करने वाले वह पहले वैश्विक नेता होंगे. हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू और संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने की. महासभा में संबोधन के साथ ही पीएम मोदी के अमेरिका दौरे का समापन होगा. न्यूयॉर्क से भारतीय समय के मुताबिक आज रात 9.15 बजे पीएम भारत के लिए निकलेंगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.