Modi Cabinet Expansion: मोदी कैबिनेट का विस्तार आज शाम, इन नेताओं का मंत्री बनना तय, सिर्फ नाम का एलान बाकी
Modi Cabinet Expansion: कई मौजूदा मंत्री भी प्रधानमंत्री निवास पर पहुंचे हैं. कहा जा रहा है कि कुछ मौजूदा मंत्रियों को चुनावी समीकरण और उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर प्रमोशन भी दिया जा सकता है.
नई दिल्ली: आज शाम 6 बजे मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, इस मंत्रिमंडल विस्तार की तस्वीर अब लगभग साफ हो गयी है. एबीपी न्यूज़ ने शुरू से जिन नामों को सामने रखा था, इन सभी नामों का अब आधिकारिक एलान और शपथ ग्रहण ही बाकी है. इस बीच प्रधानमंत्री निवास पर नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है.
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी कैबिनेट में शामिल होने वाले चेहरों के साथ चर्चा करेंगे. इसके साथ ही कई मौजूदा मंत्री भी प्रधानमंत्री निवास पर पहुंचे हैं. कहा जा रहा है कि कुछ मौजूदा मंत्रियों को चुनावी समीकरण और उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर प्रमोशन भी दिया जा सकता है.
यह नेता प्रधानमंत्री आवास पहुंचे, मंत्री बनना लगभग तय
प्रधानमंत्री मोदी से जो नेता मिलने पहुंचे हैं, जिनके आज शाम को शपथ लेने की संभावना है उसमें शोभा करंजले, , प्रीतम मुंडे, नारायण राने, सुनीता दुग्गल, ,भूपेंद्र यादव, मीनाक्षी लेखी,अजय भट्ट, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अनुप्रिया पटेल, अजय मिश्र टेनी, पशुपति पारस, सर्वानंद सोनोवाल, पुरुषोत्तम रुपाला, अजय मिश्रा, आरसीपी सिंह, बीएल वर्ना शामिल हैं.
इसके साथ ही अनुराग ठाकुर, पुरुषोत्तम रुपाला और जी किशन रेड्डी भी प्रधानमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे हैं. सूत्रों के मुताबिक इन सभी मंत्रियों का प्रमोशन हो सकता है. नए मंत्रिमंडल में दो मौजूदा बड़े केंद्रीय मंत्री की कुर्सी छिन सकती है.
माना जा रहा है कि नए मंत्रिमंडल में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाया जा सकता है. नए मंत्रिमंडल में बड़े राज्यों को ज्यादा हिस्सेदारी दी जाएगी. इस मंत्रिमंडल में बुंदेलखंड, पूर्वांचल, मराठवाड़ा, कोंकण जैसे इलाकों का भी प्रतिनिधित्व मिल सकता है. इसके साथ ही उच्च शिक्षिक नेताओं, चुनावी समीकरण और पिछली जातियों के प्रतिनिधित्व को प्राथमिकता दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: