PM Modi New Cabinet LIVE: स्वास्थ्य, रेल और पेट्रोल मंत्री ने संभाला कामकाज, जानिए अब तक की सारी अपडेट्स

PM Modi Cabinet Expansion LIVE Updates: कल हुए मोदी कैबिनेट के विस्तार के बाद अब अनुराग ठाकुर, अश्विनी वैष्णव समेत कई मंत्रियों ने अपना पदभार संभाल लिया है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 08 Jul 2021 12:45 PM
हरदीप पुरी ने पेट्रोलियम मंत्रालय का चार्ज लिया

हरदीप पुरी ने पेट्रोलियम मंत्री के रूप में कामकाज संभाल लिया है. इसके साथ उनके पास शहरी विकास मंत्रायल की भी जिम्मेदारी है. हरदीप पुरी से पहले धर्मेंद्र प्रधान देश के पेट्रोलियम मिनिस्टर थे, जिन्हें अब शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

प्रधानमंत्री की अपेक्षा के अनुरूप काम करूंगा- मनसुख मांडविया

देश के नए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कामकाज संभालने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझे स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है. मैं स्वास्थ्य मंत्री के रूप में प्रधानमंत्री की अपेक्षा के अनुरूप काम करने की कोशिश करूंगा. इससे पहले ये मंत्रालय डॉ. हर्षवर्धन के पास था.

जी किशन रेड्डी ने संभाला पदभार

जी किशन रेड्डी को देश का नया संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री बनाया गया है. आज उन्होंने अपना पदभार संभालेंगे. इससे पहले प्रहलाद पटेल के पास संस्कृतिक मंत्रालय की जिम्मेदारी थी.

नारायण राणे ने MSME मिनिस्ट्री का लिया चार्ज

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायाण राणे को भी कैबिनेट में जगह मिली है. उन्हें MSME मिनिस्ट्री दी गई है. इससे पहले ये मंत्रालय नितिन गडकरी के पास था. 

किरेन रिजिजू ने कानून मंत्री के रूप में लिया चार्ज

किरेन रिजिजू ने देश के नए कानून मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. इससे पहले ये मंत्रालय रविशंकर प्रसाद के पास था. वहीं रिजिजू पहले खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. 

RCP सिंह ने संभाला पदभार

आरसीपी सिंह ने आज अपना पदभार संभाल लिया है. उन्हें इस्पात मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. सिंह जेडीयू कोटे से मंत्री बनाए गए हैं. आरसीपी सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.

मनसुख मांडविया ने संभाला स्वास्थ्य मंत्री का पदभार

देश के नए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने पदभार संभाल लिया है. इस दौरान उन्होंने पहले पूजा पाठ की. गुजरात से बीजेपी के सांसद हैं मनसुख मांडविया.  डॉ. हर्षवर्धन की जगह उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय दिया गया है. 

जी किशन रेड्डी पदभार संभालने पहुंचे अपने ऑफिस

मोदी सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद जी किशन रेड्डी को पर्यटन मंत्री बनाया गया है. आज उन्होंने विभाग के ऑफिस पहुंच गए हैं जहां कुछ ही देर में वे अपना पदभार संभालेंगे. इससे पहले प्रहलाद पटेल के पास संस्कृति और पर्यटन मंत्री बनाया गया है.

अनुराग ठाकुर ने संभाला पदभार

अनुराग ठाकुर ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पदभार संभालते ही अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है और जो विश्वास व्यक्त किया है उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा.

राज कुमार सिंह को ऊर्जा, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय

राज कुमार सिंह को ऊर्जा, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय का जिम्मा मिला है. धर्मेंद्र प्रधान को पेट्रेलियम मंत्रालय से हटाकर देश का नया शिक्षा मंत्री बनाया गया है. उनके पास कौशल विकास मंत्रालय का भी ज़िम्मा होगा.  

पीएम मोदी के पास कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय रहेगा, अमित शाह के पास गृह और सहकारिता मंत्रालय, राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री बने रहेंगे और निर्मला सीतारमण वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री के पद पर अपना काम जारी रखेंगी.

किसे कौन सा विभाग मिला, देखें लाइव

पढ़ें किसे क्या मिला

निशित प्रामाणिक गृह राज्यमंत्री बनाए गए

बीएल वर्मा के पास पूर्वोत्तर राज्यों के मंत्रालय के अलावा सहकारिता मंत्रालय में राज्यमंत्री का प्रभार भी होगा. यानी ये अमित शाह के राज्यमंत्री होंगे. निशित प्रामाणिक को गृह राज्यमंत्री बनाया गया है. अजय कुमार मिश्रा को भी गृह राज्यमंत्री बनाया गया है. स्वतंत्र प्रभार संभालने वाले मंत्रियों की संख्या अब कम हो गई है. अब केवल दो स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री होंगे.

पंकज चौधरी को वित्त राज्य मंत्री बनाया गया

पंकज चौधरी को वित्त राज्य मंत्री बनाया गया है. अनुप्रिया पटेल को कॉमर्स और इंडस्ट्री मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया है. अजय भट्ट को रक्षा एवं पर्यटन विभाग में राज्यमंत्री बनाया गया है. जबकि अजय कुमार को गृह विभाग में राज्यमंत्री का प्रभार सौंपा गया है. अन्नपूर्णा देवी को शिक्षा राज्य मंत्री बनाया गया है. ए नारायणसामी को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय सौंपा गया है. कौशल किशोर को शहरी विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.

किरेन रिजिजू देश के नए कानून मंत्री

अब देश के नए कानून मंत्री किरेन रिजिजू होंगे. आज ही रविशंकर प्रसाद ने कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दिया है. उनके अलावा आरके सिंह को ऊर्जा मंत्री बनाया गया है. आरके सिंह पूर्व आईएएस अधिकारी हैं. आरके सिंह देश के गृह सचिव भी रह चुके हैं. सर्बानंद सोनोवाल को आयुष मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा उनके पास शिपिंग वाटरवेज़ मंत्रालय भी रहेगा. नारायण राणे को लघु मध्य उद्योग मंत्री बनाया गया है.

स्मृति ईरानी अब सिर्फ महिला एवं बाल विकास मंत्री

स्मृति ईरानी अब सिर्फ महिला एवं बाल विकास मंत्री रह गई हैं. इससे पहले उनके पास कपड़ा मंत्रालय भी था, जिसे अब पीयूष गोयल को दे दिया गया है. उनके अलावा भूपेंद्र यादव को श्रम मंत्रालय का प्रभार दिया गया है. गिरिराज सिंह ग्रामिण विकास मंत्री बनाए गए हैं.

अनुराग ठाकुर को मिला सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

सिविल एविएशन मंत्री रहे हरदीप सिंह पुरी अब देश के पेट्रोलियम मंत्री होंगे. उनके पास अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्ट्री भी रहेगा. अनुराग ठाकुर को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और युवा एवं खेल मंत्रालय सौंपा गया है. मीनाक्षी लेखी विदेश राज्य मंत्री बनाई गईं हैं. इसके साथ उनके पास संस्कृति मंत्रालय की भी ज़िम्मेदारी होगी. खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय पशुपति पारस को दिया गया है और कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल को अब कपड़ा मंत्रालय भी सौंपा गया है.

सिंधिया को मिला मंत्रालय

अश्निनी वैष्णव अब देश के नए रेल मंत्री होंगे. उन्हें आईटी मंत्री का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. उनके अलावा धर्मेंद्र प्रधान को अब शिक्षा मंत्री बना दिया गया है. प्रधान को कौशल विकास मंत्रालय की भी ज़िम्मेदारी दी गई है.उनके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया को सिविल एविएशन मंत्रालय सौंपा गया है. 

मनसुख मांडविया को डबल ज़िम्मेदारी

आपको बता दें कि मनसुख मांडविया को स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ साथ रसायन और उर्वरक मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. खास बात ये है कि 53 मंत्रालयों को अब 30 कैबिनेट मंत्री संभालेंगे. यानी कई मंत्रियों को दो मंत्रालय सौंपे जाएंगे.


 

मनसुख मांडविया को मिला स्वास्थ्य मंत्रालय

मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल के बाद अब विभागों का बंटवारा शुरू हो गया है. गृह मंत्री अमित शाह को सहकारिता मंत्रालय की भी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. उनके अलावा आज शपथ लेने वाले मनसुख मांडविया को स्वास्थ्य मंत्रालय का प्रभार दिया दिया गया है. जबकि पीएम मोदी विज्ञान और प्रोद्योगिकी मंत्रालय खुद संभालेंगे.

कल शाम को कैबिनेट की बैठक होगी

मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल के बाद अब सरकार ने कल शाम पांच बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है. इसके अलावा शाम सात बजे मंत्रिपरिषद की बैठक भी होगी. सूत्रों ने ये जानकारी दी. 

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दी सभी नए मंत्रियों को बधाई

मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "आज शपथ लेने वाले सभी साथियों को मैं मुबारकबाद पेश करता हूं और मंत्री के तौर पर कार्यकाल शुरू करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. हम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और मज़बूत और समृद्ध  भारत बनाने के लिए लगातार काम करते रहेंगे." इसके साथ पीएम ने हैषटेग दिया, #Govt4Growth यानी विकास के लिए सरकार.
 





36 नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रीपरिषद में बुधवार को विस्तार और फेरबदल किया गया. इसमें 36 नए चेहरों को शामिल किया गया है जबकि सात वर्तमान राज्यमंत्रियों को पदोन्नत कर मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. आठ नए चेहरों को भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया.

15 कैबिनेट और 28 राज्यमंत्री ने ली शपथ

मंत्रिमंडल विस्तार समारोह में 15 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री और 28 नेताओं ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. आज सात महिला नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. इसके अलावा बीजेपी की सहयोगी दलों से तीन नेताओ ने मंत्रिपद की शपथ ली.

एल मुरुगन और निशित प्रमाणिक ने ली शपथ

तमिलनाडु से आने वाले 44 साल के एल मुरुगन को भी इस बार मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. वे राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष रहे हैं. उन्होंने मद्रास यूनिवर्सिटी से एलएलएम और पीएचडी किया है. एल मुरुगन तमिलनाडु में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. एल मुरुगन को राज्य मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई. उनके बाद राष्ट्रपति ने निशित प्रमाणिक को शपथ दिलाई. 45 साल के निशित प्रमाणिक पश्चिम बंगाल के कूच बिहार से बीजेपी सांसद हैं. निशित प्रमाणिक ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. इसके साथ ही दूसरे कैबिनेट विस्तार का समारोह पूरा हुआ.

शांतनु ठाकुर, मंजूपारा महेंद्रभाई और जॉन बारला ने ली शपथ

38 साल के शांतनु ठाकुर ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. शांतनु पश्चिम बंगाल के बनगांव से पहली बार सांसद बने हैं. इनकी मतुआ समुदाय के सीनियर नेताओं में गिनती होती है. शांतनु ठाकुर ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. इनके बाद मंजूपारा महेंद्रभाई ने शपथ ली. 52 साल के मंजूपारा गुजरात के सुरेंद्रनगर से पहली बार सांसद बने हैं. मंजूपारा पेशे से कार्डियोलोजिस्ट, मेडिसिन प्रोफेसर हैं. आज जॉन बारला को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. 45 साल के जॉन बारला बंगाल के अलीपुरद्वार से पहली बार सांसद बने हैं. उन्होंने चाय बागान में काम करने वालों के लिए काम किया है. जॉन ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.

राजकुमार रंजन सिंह, भारती प्रवीण पवार और बिशेश्वर टुडू ने ली शपथ

राजकुमार रंजन सिंह की उम्र 68 साल है और वो पहली बार मणिपुर से लोकसभा सांसद बने हैं. राजकुमार को भी राष्ट्रपति ने मंत्रिपद की शपथ दिलाई. राजकुमार 4 दशक तक भूगोल के प्रोफेसर रहे हैं. राजकुमार को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई. उनके बाद 42 साल की भारती प्रवीण पवार को शपथ दिलाई गई, जो कि महाराष्ट्र से पहल बार लोकसभा सांसद बनीं. भारती नासिक ज़िला परिषद की सदस्य भी रह चुकी हैं. इन्होंने नासिक मेडिकल कॉलेज से सर्जरी में एमबीबीएस किया है. साथ ही 56 साल के आदिवासी समाज से ताल्लुक रखने वाले बिशेश्वर टुडू को भी राष्ट्रपति द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. टुडू ओडिशा के मयूरभंज से बीजेपी के सांसद हैं. टुडू ने भी राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.

प्रतिमा भौमिक, सुभाष सरकार और भागवत किशनराव करद ने ली शपथ

52 की प्रतिमा भौमिक त्रिपुरा से पहली बार बीजेपी की सांसद बनीं. प्रतिमा ने त्रिपुरा यूनिवर्सिटी से बायो साइंस में ग्रेजुशन किया है. प्रतिमा भौमिक ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. प्रतिमा को राष्ट्रपति ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करवाया. इसके अलावा समारोह में 67 साल के पश्चिम बंगाल के बांकुरा से सांसद सुभाष सरकार को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. सुभाष 5 दशक से रामकृष्ण मिशन से जुड़े रहे हैं. खास बात ये है कि सुभाष ने कलकत्ता यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस किया है. इन्हें भी राज्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई. उनके बाद महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद 64 साल के भागवत किशनराव करद को भी आज पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. भागवत औरंगाबाद नगर निगम के मेयर भी रह चुके हैं. वे पेशे से डॉक्टर हैं. 

देवू सिंह चौहान, भगवंत खुबा और कपिल मोरेश्वर

56 साल के गुजरात के खेड़ा से बीजेपी सांसद देवू सिंह चौहान को भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है. उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ ली. देवू ऑल इंडिया रेडियो में इंजीनियर रह चुके हैं. देवू सिंह चौहान को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई. इनके अलावा राष्ट्रपति कोविंद ने आज के कैबिनेट विस्तार में 54 साल के कर्नाटक के बीदर से बीजेपी सांसद भगवंत खुबा को भी शपथ दिलाई. खुबा लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए हैं. खुबा को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई.  60 साल के महाराष्ट्र के भिवंडी से बीजेपी सांसद कपिल मोरेश्वर पाटिल ने भी शपथ ली. कपिल भी दूसरी बार सांसद बने हैं. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से बीए किया है. कपिल को राज्यमंत्री की शपथ दिलाई गई.

अजय भट्ट, बीएल वर्मा और अजय कुमार को दिलाई गई शपथ

60 साल के नैनीताल-ऊधमसिंह सीट से लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. अजय ने राज्यमंत्री पद की शप ली. वो उत्तराखंड सरकार में मंत्री रह चुके हैं. उनके बाद 59 साल के यूपी से बीजेपी के राज्यसभा सांसद बनवारी लाल वर्मा ने राज्यमंत्री की शपथ ली. बीएल वर्मा बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष हैं. साथ में आज 60 साल के यूपी के खीरी से बीजेपी सांसद अजय कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली. अजय पिछले दो बार से लगातार सांसद हैं. उन्हें राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.

अन्नापूर्णा देवी, ए नारायणस्वामी, कौशल किशोर ने ली शपथ

झारखंड के कोडरमा से बीजेपी सांसद अन्नापूर्णा देवी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. 51 साल की अन्नपूर्णा 2019 में पहली बार सांसद चुनी गईं. 4 बार बिहार और झारखंड की विधायक रह चुकी हैं. उनके बाद राष्ट्रपति ने ए नारायणस्वामी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उन्होंने राज्यमंत्री की शपथ ली. यूपी के मोहनलाल गंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने भी शपथ ली. 61 साल के कौशल किशोर अमित शाह के करीबी माने जाते हैं.

भानु प्रताप मेहता, दर्शना विक्रम जरदोश और मीनाक्षी लेखी ने ली शपथ

बुंदेलखंड के दलित समाज से आने वाले 63 साल के भानु प्रताप मेहता को भी इस बार नरेंद्र मोदी की मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है. उन्हें राष्ट्रपति ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. भानु यूपी के जालौन से बीजेपी के सांसद हैं. 2019 में पांचवीं बार सांसद बने हैं. उनके अलावा 60 साल की नेता दर्शना विक्रम जरदोश ने भी मंत्रिपद की शपथ ली. जरदोश गुजरात के सूरत से बीजेपी सांसद हैं. उन्होंने सूरत के कॉलेज से पढ़ाई की है. साथ ही मीनाक्षी लेखी ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. 54 साल की मीनाक्षी बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष रह चुकी हैं. वो लगातार दो बार सांसद रह चुकी हैं.

जारी है शपथ ग्रहण समारोह

बीजेपी सांसद सांसद एसपी सिंह बघेल ने ली शपथ

आगरा सीट से बीजेपी के लोकसभा सांसद एसपी सिंह बघेल ने ली मंत्रिपद की शपथ. 61 साल के बघेल 3 दशक से राजनीति में हैं और 5 बार के सांसद हैं. एसपी और बीएसपी के बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की. उनके बाद 57 साल के राजीव चंद्रशेख जो कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद हैं, उन्होंने भी समारोह में शपथ ली. राजीव ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में एमटेक की पढ़ाई की है. 2006 से लगातार राज्यसभा के सांसद हैं. इनके अलावा 54 साल की कर्नाटक के उडुपी चिकमगलूर से सांसद शोभा करंदलाजे को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.

अनुप्रिया पटेल ने ली शपथ

40 साल की अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. अनुप्रिया पटेल मिर्ज़ापुर से सांसद हैं. और दोबारा मोदी कैबिनेट में शामिल हुई हैं. अब तक एनडीए के सहयोगी दलों के तीन नेता शपथ ले चुके हैं.

अनुराग ठाकुर ने ली शपथ

हिमाचल के हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर का कद बढ़ सकता है. उन्हें कैबिनेट विस्तार में शपथ दिलाई गई है. फिलहाल वो वित्तराज्य मंत्री का पदभार संभाल रहे हैं. उनके अलावा 56 साल के पंकज चौधरी को भी राष्ट्रपति कोविंद ने शपथ दिलाई है. पंकज ने गोरखपुर यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया है. 1991 में वो पहली बार सांसद बने. वो लगभग चार दशक से एक्टिव राजनीति में हैं.

जी किशन रेड्डी को दिलाई गई शपथ

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भूपेंद्र यादव, पुरुषोत्तम रुपाला और जी किशन रेड्डी को मंत्री पद की शपथ दिलाई.

देखें मंत्रिमंडल विस्तार की लाइव कवरेज

आरके सिंह और मनसुख मांडविया ने ली शपथ

लोकसभा सांसद आरके सिंह ने ली पद और गोपनियता की शपथ. उनके बाद राज्यसभा सांसद हरदीप सिंह पूरी ने शपथ ली. इसके अलावा मनसुख मांडविया को भी पद और गोपनियता की शपथ दिलाई गई. 

किरण रिजिजू ने ली शपथ

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अश्विनी वैष्णव, पशुपति कुमार पारस, किरण रिजिजू, राज कुमार सिंह को मंत्री पद की शपथ दिलाई.

पशुपति पारस और सिंधिया ने ली शपथ

चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस ने कैबिनेट मंत्री की ली शपथ. इनसे पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया और रामचंद्र प्रसाद सिंह ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की.

सर्बानंद सोनोवाल ने ली शपथ

डॉ विरेंद्र कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली

डॉ विरेंद्र कुमार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंत्री पद की शपथ दिलाई. विरेंद्र कुमार टिकमगढ़ से सांसद हैं.

नारायण राणे ने ली मंत्रिपद की शपथ

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने ली मंत्रिपद की शपथ. राणे 6 बार विधायक रह चुके हैं. महाराष्ट्र के राज्यसभा सांसद हैं. 

देखें पल पल की लाइव अपडेट

राष्ट्रपति की मंज़ूरी से शुरू हुआ समारोह

शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति रामवाथ कोविंद पहुंच गए हैं. उनके आने के बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की भी शुरू हो गई है. कुछ देर में बारी बारी से तमाम नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे. 

शपथ ग्रहण समारोह शुरू

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा कैबिनेट विस्तार समारोह शुरू हो गया है. आज 43 मंत्री शपथ लेंगे, जिनमें 36 नए मंत्री और सात पुराने मंत्रियों का प्रमोशन होना है. मंत्री बनने जा रहे तमाम नेता राष्ट्रपति भवन के अशोक हॉल में मौजूद हैं.

पीएम मोदी की नेताओं से चर्चा

12 इस्तीफे राष्ट्रपति ने किए मंज़ूर

कैबिनेट विस्तार से पहले 12 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. इनमें कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, श्रम मंत्री संतोष गंगवार, रसायन एवं उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा, जल शक्ति राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया, पशुपालन राज्यमंत्री प्रताप सारंगी, शिक्षा राज्यमंत्री संजय धोत्रे, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री देबोश्री चौधरी, सामाजिक न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत, पर्यावरण और वन राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो के नाम शामिल हैं.

दो बड़े मंत्रियों का इस्तीफा

मोदी मंत्रिमंडल विस्तार से पहले केंद्र सरकार के दो बड़े मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है. इनमें आईटी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी इस्तीफा दे दिया है.

युवाओं को तरजीह

राष्ट्रपति भवन के अशोक हॉल में कुछ ही देर में शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा. इसके लिए 6 बजे का वक्त मुकर्रर किया गया है. संभावित चेहरे जो आज मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले हैं उनकी औसत उम्र 58 साल है. यानी मोदी मंत्रिमंडल में युवाओं को तरजीह दी जा रही है.

सात मंत्रियों का होगा प्रमोशन

आज मंत्रिमंडल विस्तार में 36 नए मंत्रियों को शामिल किया जा रहा है, जबकि 7 मंत्रियों का प्रमोशन किया जाएगा. जिन मंत्रियों का प्रमोशन होगा उनमें पुरुषोत्तम रुपाला, अनुराग ठाकुर, मनसुख मंडाविया, आरके सिंह, हरदीप सिंह पुरी, जी किशन रेड्डी और किरेन रिजिजू का नाम शामिल है.

कैबिनेट विस्तार पर मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "कई दलित, पिछड़े वर्ग के सदस्यों को मंत्री बनाया जा रहा है. वो लोग ये चुनाव के नज़रिए से कर रहे हैं. ये लोगों का ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है. वे समुदायों के कल्याण के लिए नहीं बल्कि अपनी मजबूरी की वजह से ऐसा कर रहे हैं."

विश्नेश्वर टुडू बनेंगे मंत्री

ओडिशा से सांसद विश्नेश्वर टुडू को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया. पीएम से हुई मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने दो तीन विषय पर बात की. 

मंत्रिमंडल में JDU को सिर्फ 1 सीट

43 मंत्री लेंगे शपथ

नारायण राणे, सर्बानंद सोनोवाल, विरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रामचंद्र प्रसाद सिंह, अश्विनी वैश्नव, पशुपति पारस, किरण रिजीजू, राज कुमार सिंह, हरदीप पुरी, मनसुख मंडाविया, भपेंद्र यादव, पुरुषोत्तम रुपाला, जी किशन रेड्डी, अनुराग सिंह ठाकुर, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, सत्य पाल सिंह बघेल, राजीव चंद्रशेखर, शोभा करणडालजे, भानू प्रताप सिंह वर्मा, दर्शन विक्रम, मीनाक्षी लेखी, अनुपपूर्णा देवी, ए नारायणसामी, कौशल किशोर, अजय भट्ट, बीएल वर्मा, अजय कुमार, देवसिंह चौहान, भगवंथ खूबा, कपिल पाटिल, प्रतिमा भौमिक, सुभाष सरकार, भागवत कराद, राज कुमार रंजन सिंह, भारती प्रवीण पवार, विशेश्वर टूडू, शांतुन ठाकुर, मुंजापारा महेंद्र भाई, जॉन बराला, एल मुर्गुन , निशित प्रमाणिक.

देखें पल पल की लाइव अपडेट

दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे चिराग पासवान

चिराग पासवान ने जताया कड़ा ऐतराज़

चाचा पशुपति पारस को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की खबरों के बीच चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा, "पार्टी विरोधी और शीर्ष नेतृत्व को धोखा देने के कारण लोक जनशक्ति पार्टी से श्री पशुपति कुमार पारस जी को पहले ही पार्टी से निष्काषित किया जा चुका है और अब उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने पर पार्टी कड़ा ऐतराज दर्ज कराती है.

बाबुल सुप्रियो ने दिया इस्तीफा

पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बीजेपी सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. आज शाम 6 बजे मोदी कैबिनेट का विस्तार होना है, जिससे पहले कई मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं, जिनमें स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल जैसे नेताओं का नाम भी शामिल है.

हर्षवर्धन ने दिया इस्तीफा

सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने भी मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. हर्षवर्धन वर्तमान में दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं.

दर्शना बेन बन सकती हैं मंत्री

गुजरात के कोटे से दर्शना बेन को मंत्री बनाया जा सकता है. बता दें कि अगले साल गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में कई समिकरणों को ध्यान में रखते हुए दर्शना बेना का नाम सामने आया है.

शिक्षा मंत्री बन सकते हैं सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया को शिक्षा मंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि, इस बात की जानकारी सूत्रों ने दी है. रमेश पोखरियाल निशंक के इस्तीफे के बाद यह पद खाली हो गया है.

यूपी से इन चेहरों को किया जा सकता है शामिल

उत्तर प्रदेश से पांच नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. ये नए चेहरे हैं अनुप्रिया पटेल, कौशल किशोर, अजय मिश्रा, एसपीएस बघेल और बीएल वर्मा. वहीं महेंद्र पांडे का मंत्रालय भी बदला जा सकता है. 

निशिकांत दुबे भी बन सकते हैं मंत्री

निशिकांत दुबे को भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. निशिकांत दुबे गोड्डा से सांसद हैं. वह लगातार दो बार गोड्डा से जीतकर संसद पहुंचे हैं.

महाराष्ट्र कोटे से दो मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र कोटे से मंत्री राव साहब दानवे और संजय दोत्रे भी मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं. हालांकि यह इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है.

महाराष्ट्र कोटे से ये चार नेता बन सकते हैं मंत्री

सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र से मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले चार नेताओं के नाम सामने आए हैं. जिनमें नारायण राणे, भागवत कराड़, भारती पवार, कपिल पाटिल शामिल हैं. बता दें कि मोदी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री के रूप में तीन मंत्री पहले से शामिल हैं.

महाराष्ट्र से दो मंत्रियों का इस्तीफा

सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र कोटे से मंत्री राव साहब दानवे और संजय दोत्रे ने भी मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि यह इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है.

इन मंत्रियों का हो सकता है प्रमोशन

किरण रिजिजू, मनसुख मांडिया, जी किशन रेड्डी, अनुराग ठाकुर, पुरुषोत्म रुपाला और हरदीप सिंह पुरी का प्रमोशन हो सकता है. ये सभी मंत्री पीएम मोदी से मिलने उनके आवास पर गए थे.

सदानंद गौड़ा ने दिया इस्तीफा

केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने भी मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. वह मोदी सरकार में उर्वरक और रसायन मंत्री हैं. गौड़ा कर्नाटक से सांसद हैं. वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.

मोदी मंत्रिमंडल में 11 महिला मंत्री

मंत्रिमंडल विस्तार में देश के सभी हिस्सों को प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आधे से ज्यादा यानी करीब 47 मंत्री सोशिष और पिछड़े वर्ग से होंगे. वहीं 11 महिला नेताओं को भी जगह दिया जा सकता है.

संतोष गंगवार ने दिया इस्तीफा

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने उम्र का हवाला देते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. गंगवार के इस्तीफे से साफ हो गया है कि यूपी कोटे से किसी नए चेहरे को शामिल किया जा सकता है. संतोष गंगवार बरेली सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं.

निशंक ने दिया इस्तीफा

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर निशंक ने अपना इस्तीफा दिया है.

देबाश्री चौधरी की हो सकती है छुट्टी

मोदी मंत्रिमंडल से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से देबाश्री चौधरी की छुट्टी हो सकती है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिली हार के बाद ऐसी संभावना थी कि बीजेपी पश्चिम बंगाल के नेताओं के मंत्रिपद को बदल सकती है.

सुशील मोदी मंत्रिमंडल की रेस से बाहर

बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मोदी कैबिनेट की रेस से लगभग बाहर हो गए हैं. वह फिलहाल पटना में हैं और उन्हें अभी तक दिल्ली नहीं बुलाया गया है.

मोदी कैबिनेट में अनुसूचित जाति के 12 मंत्री हो सकते हैं

मोदी कैबिनेट में विस्तार के बाद अनुसूचित जाति के 12 मंत्री हो सकते हैं. ये सभी नेता अलग-अलग आठ राज्यों से हैं इनमें से 8 कैबिनेट मंत्री हो सकते हैं. वहीं अनुसूचित जनजाति के भी कई नेता शामिल हो सकते हैं.

मीनाक्षी लेखी भी बन सकती हैं मंत्री

नई दिल्ली से बीजेपी के सांसद मीनाक्षी लेखी भी प्राधननंत्री से मिलने उनके आवास पहुंच चुके हैं. माना जा रहा है कि मीनाक्षी लेखी को मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है.

अजय भट्ट बन सकते हैं मंत्री

उत्तराखंड से अजय भट्ट को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. अजय भट्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंच गए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जो नेता पीएम से मिलने उनके आवास पर गए हैं उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं.

अनुराग ठाकुर का प्रमोशन

मोदी मंत्रिमंडल में अनुराग ठाकुर का प्रमोशन किया जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए वह भी पीएम आवास पहुंच चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जो नए चेहरे पीएम आवास पहुंचे हैं उन्हें मंत्रीपद दिया जा सकता है.

प्रितम मुंडे पहुंची पीएम आवास

गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रितम मुंडे भी मंत्रिमंडल में हो सकते हैं शामिल. वह पीएम मोदी से मिलने के लिए उनके आवास पहुंच चुके हैं. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि उन्हें कौन सा मंत्रालय  दिया जा सकता है.

पशुपति पारस मंत्रिमंडल में होंगे शामिल

एलजेपी के नेता चिराग पासवान के विरोध के बाद भी पशुपति पारस को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए पीएम आवास पर पहुंच चुके हैं.

भूपेंद्र यादव भी बनाए जा सकते हैं मंत्री

नारायण राणे और बीजेपी महासचिव भुपेंद्र यादव पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर पहुंच चुके हैं. वहीं अनुराग ठाकुर और मिनाक्षी लेखी भी प्रधानमंत्री आवास पहुंच चुके हैं.

क्षेत्रीय समीकरणों का रखा जाएगा ध्यान

मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि कई ऐसे मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है जिनके कामकाज का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है. वहीं क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए कई चौंकाने वाले चेहरे शामिल किए जा सकते हैं.

नेताओं को किया जा रहा है फोन

नेताओं को फोन कर मंत्री बनाए जाने की सूचना दी गई है और कहा गया है कि अगर दिल्ली से बाहर हैं तो दिल्ली पहुंच जाएं. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्बानंद सोनोवाल और नारायण राणे समेत कई नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं.

बैकग्राउंड

नई दिल्लीः आज शाम करीब छह बजे मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. नए मंत्रिमंडल में करीब 17 से 22 मंत्री शपथ ले सकते हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाएंगे. मोदी के नए मंत्रिमंडल में शासन और व्यवस्था के साथ-साथ अनुभव को भी तरजीह दी जाएगी. नए मंत्रिमंडल में युवा जोश पर भी जोर दिया जा रहा है. माना जा रहा है कि मोदी का यह मंत्रिमंडल युवाओं से भरा रहेगा.


माना जा रहा है कि नए मंत्रिमंडल में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाया जा सकता है. नए मंत्रिमंड में बड़े राज्यों को ज्यादा हिस्सेदारी दी जाएगी. इस मंत्रिमंडल में बुंदेलखंड, पूर्वांचल, मराठवाड़ा, कोंकण जैसे इलाकों का भी प्रतिनिधित्व मिल सकता है.


नए मंत्रिमंडल में ज्योतिरादित्य सिंधिया और असम के पूर्व सीएम सर्वानंद सोनोवाल का शामिल होना तय माना जा रहा है. वहीं मध्य प्रदेश से बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और जबलपुर के सांसद राकेश सिंह का नाम संभावित मंत्रियों की सूचि में है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.