आंध्र प्रदेश विभाजन पर PM Modi के बयान के बाद कांग्रेस-बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, क्या है मामला?
Telangana Protests: पीएम ने संसद में अपने भाषण के दौरान आंध्र प्रदेश के विभाजन को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था. इसको लेकर तेलंगाना में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है.
PM Modi Statement Controversy: संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के यूनाइटेड आंध्र प्रदेश के विभाजन पर बयान के बाद तेलंगाना में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि कांग्रेस सरकार के समय आंध्र प्रदेश का विभाजन गलत तरीके से हुआ था. उनके बयान के बाद बीते दिन तेलंगाना कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मोदी का पुतला फूंका और बीजेपी का कार्यालय घेरने की कोशिश की. उसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया.
बुधवार को तेलंगाना के सत्तारूढ़ टीआरएस पार्टी राज्य भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. टीआरएस के मंत्री, विधायक सभी सड़कों पर उतर आए हैं. हैदराबाद में भी टीआरएस ने विरोध प्रदर्शन किया और पीएम मोदी का पुतला भी फूंका. जनागाम में टीआरएस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली, उन्हें बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता रोकने की कोशिश की, दोनों दलों के बीच जमकर हाथापाई हुई और लाठियां चली. फिर पुलिस ने दोनों पार्टियों के लोगों को अलग किया.
तेलंगाना के गृहमंत्री महमूद अली ने हैदराबाद में अपने कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया और पीएम मोदी का पुतला फूंका. उन्होंने कहा कि जब यूनाइटेड आंध्र प्रदेश का विभाजन हुआ था, उस समय मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. उनको इस बारे में कुछ नहीं पता. तेलंगाना राज्य बनाने के लिए 1200 लोगों ने अपनी जान दी. बीजेपी हमेशा से तेलंगाना की विरोधी रही है.
मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव भी कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि पीएम मोदी समझ गए हैं कि उत्तर प्रदेश में हारने वाले हैं, इसीलिए मुद्दा भटकाने के लिए आठ साल बाद संसद में आंध्र प्रदेश के विभाजन और तेलंगाना के बारे में बयान दिया, जो तेलंगाना के लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं है. उन्हें तेलंगाना के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.
यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, किसानों के कर्ज और बिजली बिल को लेकर हुआ ये ऐलान