नई दिल्ली: नेशनल वोटर्स डे के मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर पीएम ने इलेक्शन कमीशन के योगदान को सलाम किया. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''तमाम देशवाशियों को नेशनल वोटर्स डे की बधाई. लोकतंत्र में अहम भूमिका निभाने के लिए इलेक्शन कमीशन को सलाम.''
आपको बता दें कि आज ही के दिन चुनाव आयोग का गठन हुआ था. इस मौके पर पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''चुनाव लोकतंत्र का पर्व है. यह लोगों की इच्छाओं को दर्शाता है जो कि सर्वश्रेष्ठ है.''
नेशनल वोटर्स डे के मौके पर पीएम मोदी ने देश की जनता से मतदान करने की अपील भी की. उन्होंने ट्वीट किया, ''जिन लोगों के पास मतदान करने का अधिकार है, उन लोगों से अपील है कि वे अपने अधिकार का इस्तेमाल करें और जिनकी उम्र 18 पूरी होने वाली है, उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करें.''
आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी देंगे 'बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेस अवार्ड'
इस मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सातवें राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टरों और निर्वाचन मशीनरी में शामिल अन्य अधिकारियों को बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेस अवार्ड 2016 से नवाजा जाएगा. कार्यक्रम दोपहर 12.30 बजे दिल्ली कैंट स्थित मानेकशॉ सेंटर में आयोजित किया जाएगा.
नेशनल वोटर्स डे मनाने के पीछे का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करना है ताकि लोकतंत्र को मजबूती मिले.