PM Modi US Visit: 'जब पीएम मोदी पहली बार अमेरिका गए थे तब भारत...', हरदीप सिंह पुरी बोले- यह यात्रा ऐतिहासिक रही
PM Narendra Modi US Visit: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा को भारत के लिए ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा यह यात्रा एक नई सुबह पैदा करती है.
PM Modi America Visit: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार (24 जून) को नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, "मोदी का अमेरिका दौरा बेहद महत्वपूर्ण रहा. दुनियाभर के कुछ ही लोगों ने आज तक अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया है. अगर इतिहास को देखें तो नेल्सन मंडेला और विंस्टन चर्चिल ने किया था."
हरदीप सिंह पुरी ने आगे कहा, "प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा वाकई ऐतिहासिक रही है. अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में उनका संबोधन और वहां के प्रतिनिधियों ने एक विश्व नेता के रूप में उनका ऑटोग्राफ मांगा. यह पूरे भारत के लिए गर्व की बात है. यह एक महान क्षण था जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी को एक विशेष टी-शर्ट उपहार में दी, जिस पर लिखा था 'द फ्यूचर इज एआई अमेरिका-भारत'."
रणनीतिक साझेदारी को लेकर क्या बोले हरदीप पुरी?
उन्होंने कहा, "यह दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच मजबूत साझेदारी का प्रतीक है. प्रधानमंत्री जब पहली बार अमेरिका दौरे पर गए थे तब भारत दुनिया की 10वीं अर्थव्यवस्था था और आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा काफी सफल रही. दोनों देशों ने iCET की घोषणा के माध्यम से अपनी रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाया जोकि उभरती प्रौद्योगिकी पर पहल है."
नासा और इसरो को लेकर क्या बोले केंद्रीय मंत्री?
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसके साथ ही नासा और इसरो 2023 तक मानव अंतरिक्ष उड़ान सहयोग के लिए एक रणनीतिक ढांचा विकसित करेंगे. उन्होंने कहा, ''यह यात्रा एक नई सुबह पैदा करती है.'' हरदीप सिंह पुरी का बयान ऐसे समय पर आया है जब विपक्ष के तमाम नेता पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर हमलावर हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस यात्रा को मणिपुर में जारी हिंसा के समय से जोड़ते हुए इसकी निंदा की थी.
ये भी पढ़ें: 'पीएम मोदी को नहीं, मुल्क को मिलती है इज्जत', महबूबा मुफ्ती बोलीं- वापस आते ही करने लगते हैं हिंदू-मुस्लिम