Space Mission: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर मिशन के लिए साथ आएंगे भारत-यूएस, व्हाइट हाउस ने किया ऐलान
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री मोदी आज व्हाइट हाउस में रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों को और बढ़ावा देने के लिए जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.
India-US Space Mission 2024: भारत-अमेरिका ने 2024 के लिए संयुक्त अंतरिक्ष यात्री मिशन (Astronaut Mission) की घोषणा की है. व्हाइट हाउस (White House) ने गुरुवार (22 जून) को कहा कि भारत ने अर्टेमिस संधि (Artemis Accords) में शामिल होने का फैसला किया है और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) 2024 में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) के लिए एक संयुक्त मिशन भेजने पर सहमत हुए हैं.
अर्टेमिस संधि असैन्य अंतरिक्ष अन्वेषण पर समान विचार वाले देशों को एक मंच पर लाता है. अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच ओवल ऑफिस में होने वाली बैठक से कुछ घंटे पहले कहा कि अंतरिक्ष के विषय पर, हम यह घोषणा करने वाले हैं कि भारत अर्टेमिस संधि पर हस्ताक्षर कर रहा है, जो मानवजाति के फायदे के लिए अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए एक साझा दृष्टि को आगे बढ़ा रहा है.
पीएम मोदी-जो बाइडेन की होगी द्विपक्षीय बैठक
व्हाइट हाउस में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों को और बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. गौरतलब है कि 1967 के बाह्य अंतरिक्ष संधि पर आधारित अर्टेमिस संधि असैन्य अंतरिक्ष अन्वेषण को दिशानिर्देशित करने के लिए तैयार किये गये गैर-बाध्यकारी सिद्धांतों का एक सेट है.
अंतरिक्ष मिशन को लेकर तैयारी
ये 2025 तक चंद्रमा पर मानव को फिर से भेजने का अमेरिका नीत प्रयास है, जिसका लक्ष्य मंगल और अन्य ग्रहों तक अंतरिक्ष का अन्वेषण करना है. अधिकारी ने कहा कि नासा और इसरो इस साल मानव युक्त अंतरिक्ष उड़ान के लिए एक रणनीतिक फ्रेमवर्क तैयार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा नासा और इसरो 2024 में आईएसएस के लिए एक संयुक्त मिशन पर भी सहमत हुए हैं.
(इनपुट पीटीआई से भी)
ये भी पढ़ें-
Opposition Parties Meeting: पटना में विपक्ष का जमावड़ा, जानें कौन-कौन नेता होंगे शामिल?