PM Modi US Visit Live: भारत के विदेश सचिव ने बताया किन मुद्दों पर हुई पीएम मोदी और बाइडेन के बीच बात
PM Narendra Modi US Visit Updates: पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक की. इसके बाद पीएम ने अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया.
LIVE
Background
PM Narendra Modi US Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं. अपने अमेरिकी दौरे के पहले चरण में पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित एक योग कार्यक्रम का नेतृत्व किया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी वॉशिंगटन डीसी के लिए रवाना हो गए. यहां उन्होंने अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के साथ वर्जीनिया में नेशनल साइंस फाउंडेशन के कार्यक्रम में शिरकत की.
इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने युवाओं में पेशेवर शिक्षा और कौशल विकास पर केंद्रित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और फर्स्ट लेडी ने भविष्य के लिए बेहतर वर्कफोर्स तैयार करने के लिए साझा प्रयास करने पर बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत की ओर से शिक्षा, शोध और आंत्रप्रेन्योरशिप को लेकर उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी.
इससे पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉशिंगटन डीसी के विलार्ड इंटरकॉन्टिनेंटल होटल पहुंचे तो यहां भारतीय समुदाय की ओर से उनका जमकर स्वागत किया गया. पीएम मोदी के स्वागत में आए भारतीय समुदाय के लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए. इस दौरान मोदी-मोदी के नारों भी जमकर गूंजे.
वॉशिंगटन डीसी पहुंचने पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद उन्होंने अमेरिका की फर्स्ट लेडी के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पीएम मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिकी की यात्रा पर रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने अब तक अमेरिका के कई दौरे किए हैं, लेकिन ये उनकी पहली राजकीय यात्रा है. आज पीएम मोदी व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
22 जून को पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. इसी दिन राष्ट्रपति बाइडेन राजकीय रात्रिभोज में पीएम मोदी की मेजबानी करेंगे. narendramodi.in वेबसाइट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र का इस यात्रा के संबंध में बयान जारी किया गया है. इसमें पीएम मोदी ने कहा, ''सितंबर 2021 में अमेरिका में मेरी पिछली आधिकारिक यात्रा के बाद से राष्ट्रपति बाइडेन और मुझे कई बार मिलने का अवसर मिला है. यह यात्रा हमारी साझेदारी की गहराई और विविधता को समृद्ध करने का अवसर होगी.''
यह भी पढ़ें- PM Modi US Visit: 'दोनों देशों के रिश्ते होंगे और मजबूत', पीएम मोदी के दौरे पर बोला अमेरिका
PM Modi US Visit: पीएम मोदी बोले- 'भारत और अमेरिका के बीच गठजोड़ की असीमित संभावनाएं'
बाइडेन के साथ मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच गठजोड़ की असीमित संभावनाएं हैं. दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में दोनों देश वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए योगदान दे सकते हैं.
PM Modi in Us: जो बाइडेन और पीएम मोदी के बीच हुई रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनके बीच रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि हमारी बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और मैंने यूक्रेन के खिलाफ रूस के क्रूर युद्ध से उत्पन्न मानवीय त्रासदी को कम करने के हमारे साझा प्रयासों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र चार्टर के मूल सिद्धांतों की रक्षा करना: संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता है.
PM Modi in US: भारत के विदेश सचिव ने बताया किन मुद्दों पर हुई पीएम मोदी और बाइडेन के बीच बात
औपचारिक स्वागत के बाद पीएम और राष्ट्रपति जो बाइडेन की चर्चा में प्रौद्योगिकी प्रमुखता से शामिल थी. संयुक्त बयान में प्रौद्योगिकी साझेदारी के 20-25 क्षेत्रों की पहचान की गई है जो दोनों नेताओं के बीच चर्चा का प्रत्यक्ष परिणाम हैं. पीएम ने कहा कि 9/11 के दो दशक और 26/11 के एक दशक के बाद भी आतंकवाद की समस्या है और वैश्विक समुदाय के लिए एक गंभीर चुनौती बनी हुई है. स्पष्ट रूप से, वह जिस बात पर प्रकाश डाल रहे थे वह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को यह पहचानने की आवश्यकता थी कि जो लोग आतंकवाद को प्रायोजित करते हैं, आतंकवाद का समर्थन करते हैं, वे हमारे समाज की सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बने हुए हैं और उनसे बहुत सख्ती से निपटना होगा.: विदेश सचिव विनय क्वात्रा
PM Modi in US: अमेरिकी सांसदों का पीएम मोदी ने जताया आभार, कही ये बात
अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई कांग्रेसी सांसदों ने तस्वीरें खिंचवाई थीं. इस दौरान बहुत से नेताओं ने पीएम मोदी का ऑटोग्राफ भी लिया था. इनमें से कई कांग्रेसी सांसदों ने पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीरें ट्विटर पर साझा कीं. इसके जवाब में प्रधानमंत्री ने अमेरिका के सभी सांसदों का आभात जताया.
PM Modi US Visit: 'हर जगह लोगों को सम्मानपूर्वक जीने का अवसर मिले', जो बाइडेन ने ट्वीट कर कही ये बात
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम नरेंद्र मोदी का राजकीय यात्रा को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के साथ हम एक बार फिर दिखा रहे हैं कि कैसे भारत और अमेरिका लगभग हर मानवीय प्रयास में सहयोग कर रहे हैं और हर स्तर पर प्रगति कर रहे हैं. बाइडेन ने कहा कि हमारी मूल पंक्ति सरल है: हम चाहते हैं कि हर जगह लोगों को सम्मानपूर्वक जीने का अवसर मिले.