PM Modi US Visit Live: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से मिले पीएम मोदी, कुछ देर बाद व्हाइट हाउस में कमला हैरिस से होगी मुलाकात

PM Modi US Visit: पीएम नरेन्द्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं, जिसकी शुरुआत गुरूवार से हो गई. पीएम मोदी वहां पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. लाइव अपडेट्स...

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 23 Sep 2021 11:44 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरेकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को भारत आने का दिया न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात कर उन्हें भारत आने का दिया न्योता, कहा- आप भारत आएंगी तो पूरा देश खुश होगा. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात हुई. इस दौरान कमला हैरिस ने कहा कि वो पीएम मोदी का स्वागत कर काफी खुश हैं.

स्कॉट मॉरिसन और पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक में कई चीजों पर हुई चर्चा

वाशिंगटन डीसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ द्विपक्षीय बैठक में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के साथ-साथ व्यक्तिगत संबंधों को बेहतर करने के लिए कई विषयों पर चर्चा की गई. पिछले साल दोनों नेताओं के बीच वर्चुअली जून में बैठक हुई थी. 

स्कॉट मॉरिसन से मुलाकात के बाद कमला हैरिस से व्हाइट हाउस में मिलेंगे प्रधानमंत्री मोदी

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से मुलाकात के बाद पीएम मोदी भारतीय मूल की अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात करने के लिए व्हाइट हाउस जाएंगे. दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक एक घंटे तक चलने की संभावना है. दोनों नेताओं के मीडिया से भी बातचीत करने की संभावना है.

स्कॉट मॉरिसन ने हाल में 'ऑकस' गठबंधन पर की थी पीएम मोदी से बात

पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उनके समकक्षीय प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के बीच विभिन्न अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों के इतर पूर्व में कई मौकों पर मुलाकात हुई है. मॉरिसन ने हाल में ‘ऑकस’ गठबंधन के बारे में मोदी से फोन पर बात की थी. गौरतलब है कि अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने 21वीं सदी के खतरों से निपटने के लिए हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए ऑकस गठबंधन की पिछले हफ्ते घोषणा की थी. मॉरिसन को पिछले साल जनवरी में भारत की यात्रा करनी थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में भयंकर आग के कारण उन्हें यह यात्रा स्थगित करनी पड़ी. इसके बाद कोरोना वायरस के कारण उन्हें मई में भारत की यात्रा स्थगित करनी पड़ी.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से मिले प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाशिंगटन डीसी में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिशन के साथ द्विपक्षीय बैठक की. जनवरी 2020 से टलती आ रही दोनों प्रधानमंत्रियों की रू-ब-रू मुलाकात अब वाशिंगटन डीसी में हुई है. जून 2020 में दोनों नेताओं के बीच वर्चुअल बैठक हुई थी.





बैकग्राउंड

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं, जिसकी शुरुआत गुरूवार से हो गई. पीएम मोदी वहां पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे इसके साथ ही, ऐतिहासिक क्वाड सम्मेलन में शिरकत करेंगे. इसके बाद वह न्यूयॉर्क में शनिवार को संयुक्त राष्ट्र आम सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन के साथ पहली बार क्वाड बैठक में ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री शारीरिक तौर पर मौजूदगी के साथ हिस्सा लेंगे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अलग-अलग क्षेत्र की पांच प्रमुख कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात कर अपनी अमेरिका यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने भारत में उपलब्ध आर्थिक अवसरों के बारे में बताया. अपनी यात्रा के दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ पहली बार आमने- सामने की बैठक करेंगे.


उन्होंने अपनी यात्रा के पहले दिन उन्होंने क्वालकॉम, एडोब, फर्स्ट सोलर, जनरल एटॉमिक्स और ब्लैकस्टोन जैसी पांच प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष (सीईओ) के साथ एक-एक करके मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी ने जिन पांच कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से मुलाक़ात की, उनमे एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और जनरल एटॉमिक्स के सीईओ विवेक लाल भारतीय मूल के अमेरिकी हैं.


उद्योग जगत के शीर्ष अधिकारियों के साथ अपनी बैठक से पहले मोदी ने कहा था कि वह भारत में आर्थिक अवसरों से अवगत कराने के लिए अलग-अलग क्षेत्र की पांच कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात करेंगे. उल्लेखनीय है कि नारायण सूचना प्रौद्योगिकी और डिजिटल प्राथमिकता से जुड़े हुए हैं, जिस पर भारत सरकार ख़ासा जोर दे रही है.


वही मोदी की लाल के साथ बैठक महत्वपूर्ण है क्योंकि जनरल एटॉमिक्स न केवल सैन्य ड्रोन प्रौद्योगिकियों में अग्रणी है, बल्कि अत्याधुनिक सैन्य ड्रोन में दुनिया की शीर्ष विर्निर्माताओं में से एक भी है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.