PM Modi US Visit: पीएम मोदी के लिए कमला हैरिस ने किया लंच का आयोजन, बोले-...ये मधुर धुन हमारे लोगों के बीच संबंधों से बनी है
PM Narendra Modi ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की ओर से आयोजित लंच के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और भारत-अमेरिका संबंधों पर वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया.
PM Modi At US State Department Luncheon: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शुक्रवार (23 जून) को विदेश मंत्रालय में दोपहर के भोजन की मेजबानी की. पीएम मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं.
लंच के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, "इस भव्य स्वागत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. भारत-अमेरिका संबंधों की मधुर धुन हमारे लोगों के बीच संबंधों से बनी है."
पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के भारत से संबंध का जिक्र किया. पीएम ने अपने संबोधन के दौरान कहा, ''सबसे पहले तो मैं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का इस भव्य स्वागत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं. आप दोनों ने जो गर्मजोशी भरे शब्द कहे उसके लिए भी हृदय से आपका आभार व्यक्त करता हूं. आज एक बार फिर स्टेट डिपार्टमेंट में आप सभी के बीच उपस्थित होना मेरे लिए खुशी की बात है.''
इन सभी बैठकों में एक चीज कॉमन थी- PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ''पिछले तीन दिनों में मैंने अनेक बैठकों में हिस्सा लिया, कई विषयों पर चर्चा की. इन सभी बैठकों में एक चीज कॉमन थी, सब एकमत थे कि भारत और अमेरिका के लोगों के बीच मित्रता और सहयोग और गहरा होना चाहिए. भारत और अमेरिका के संबंधों की मधुर गीतमाला लोगों से लोगों के सुरों से पिरोई गई है. इन संबंधों का उदाहरण हमें कदम-कदम पर देखने को मिलता है.''
पीएम मोदी ने किया कमला हैरिस की मां के भारत कनेक्शन का जिक्र
पीएम ने कहा, ''उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की माता जी डॉक्टर श्यामला गोपालन 1958 में भारत से अमेरिका आई थीं. उस समय अधिकांश लोगों के पास फोन नहीं होता था. इसलिए उनकी माता जी हाथ से लिखकर अपने परिवारजनों को पत्र भेजा करती थीं.''
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''उन्होंने (कमला हैरिस की माता जी) कभी भी भारत से रत्तीभर नाता टूटने नहीं दिया था, एक जीवंतता बनाए रखी थी. जो भी उपलब्ध माध्यम था, उसका सर्वाधिक उपयोग... भारत को, उनके अमेरिका के जीवन को निरंतर जोड़ने में लगा रहा था. हजारों मीलों की दूरी के बावजूद भी भारत हमेशा उनके करीब थी. मैडम वाइस प्रेसिडेंट, उनकी इस प्रेरणा को आपने आज नई बुलंदियों तक पहुंचाया है.''
पीएम मोदी ने कहा, ''आपकी (कमला हैरिस) उपलब्धियां केवल अमेरिका ही नहीं, भारत और पूरे विश्व की महिलाओं के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा हैं, बहुत प्रेरित करती हैं.''
पीएम मोदी ने अमेरिकी विदेश मंत्री की कुछ ऐसे की तारीफ
उन्होंने कहा, ''सेक्रेटरी ब्लिंकन, जब मैंने प्रारंभ में सुर और गीतमाला जैसे शब्दों का प्रयोग किया तो मेरा एक इशारा आपकी तरफ भी था. पूरा विश्व आपकी डिप्लोमेटिक स्किल्स को तो जानता ही है और मैं तो भलीभांति जानने लगा हूं, आपके म्यूजिकल टैलेंट के चर्चे भी बहुत हैं. हजारों मीलों का सफर तय करते हुए गंभीर से गंभीर मसलों के बीच संगीत को आपने जगह दी है. यह हम सभी के लिए बहुत प्रेरक है. हमारी स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप को मजबूत करने में आपका बहुत महत्वपूर्ण योगदान है. इसके लिए मैं आपको हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं.''
पीएम मोदी ने किया 2014 की यात्रा को याद
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, ''दोस्तों, 2014 में मेरी यात्रा के समय मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति बाइडेन भी यहां स्टेट डिपार्टमेंट में मेरे साथ थे. उस समय उन्होंने भारत और अमेरिका की साझेदारी को A Promise Over The Horizon (क्षितिज पर एक वादा) बताया था. 9 वर्षों के इस अंतराल में हमने बहुत ही लंबी और खूबसूरत यात्रा की है. हमने डिफेंस और स्ट्रैटजिक क्षेत्रों में आपसी सहयोग के नए आयाम जोड़े हैं. हम नई और उभरती टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नए विश्वास के साथ काम कर रहे हैं. हम ट्रेड के लंबित और मुश्किल मुद्दों का समाधान कर रहे हैं...''
भारत-अमेरिका एक साथ काम करते दिख रहे हैं- पीएम मोदी
पीएम ने कहा, ''धरती हो या आकाश, समुद्र की गहराइयां हों या अंतरिक्ष की ऊंचाइयां, भारत-अमेरिका एक साथ काम करते दिख रहे हैं. प्रॉमिस ओवर द होराइजन आज न को प्रॉमिस तक सीमित है और न ही होराइजन तक सीमित हैं. आज हम जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, जिन उपलब्धियों पर हम गर्व कर रहे हैं, आप सबके सपनों और अथक मेहनत का परिणाम है. इसके लिए मैं सभी का हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं.'' इसी के साथ प्रधानमंत्री ने सभी के कल्याण की कामना की.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ये बोलीं
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा, ''उपराष्ट्रपति के रूप में जब मैं दुनियाभर में घूमी तो मैंने भारत के वैश्विक प्रभाव को देखा. दक्षिण पूर्व एशिया में भारत निर्मित वैक्सीन ने जानें बचाईं. अफ्रीकी महाद्वीप में भारत की लंबे समय तक चलने वाली साझेदारियां समृद्धि और सुरक्षा का समर्थन करती हैं. हिंद-प्रशांत के माध्यम से भारत एक मुक्त और खुले क्षेत्र को बढ़ावा देने में मदद करता है.''
अमेरिका में भारत हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा- एंटनी ब्लिंकन
इस मौके पर अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, ''अमेरिका में भारत हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा है. हम मिंडी कलिंग की कॉमेडी पर हंसते हैं और कोचेला (एक म्यूजिक फेस्टिवल) में दिलजीत दोसांझ की धुन पर नाचते हैं.''
PHOTO | US President Joe Biden gifts special t-shirt to PM Modi with his quote "The Future is AI America & India" written on it.#PMModiUSVisit pic.twitter.com/4WprWxQzER
— Press Trust of India (@PTI_News) June 23, 2023
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी को एक टीशर्ट उपहार में दी है. इस टीशर्ट पर बाइडेन का एक विचार लिखा हुआ है. इसमें लिखा है, ''भविष्य AI का है यानी अमेरिका और इंडिया.''