PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं और वो लगातार तमाम बैठकें कर रहे हैं. अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात के बाद अब उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा के साथ मुलाकात की है. ये मुलाकात कई मायनों में काफी अहम बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, मोदी और योशीहिदे सुगा के बीच इंडो-पैसिफिक, क्षेत्रीय विकास, व्यापार, डिजिटल अर्थव्यवस्था और पी 2 पी संबंध मुद्दों पर बातचीत हुई है.
दरअसल, अमेरिकी यात्रा में पीएम नरेंद्र मोदी की क्वाड देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ बैठक में द्विपक्षीय मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्रीय मुद्दों पर अहम चर्चा हो रही है. बताते चले, शनिवार को पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र आम सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन के साथ पहली बार क्वाड बैठक में ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री शारीरिक तौर पर मौजूदगी के साथ हिस्सा लेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से हुई मुलाकात
अब तक के कार्यक्रम में पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ मुलाकात कर चुके हैं. इस द्विपक्षीय बैठक में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के साथ-साथ व्यक्तिगत संबंधों को बेहतर करने के लिए कई विषयों पर चर्चा की गई.
उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से हुई मुलाकात
अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा हुई. पीएम मोदी ने इस दौरान कमला हैरिस की तीरफ की तो वहीं, कमला हैरिस ने भी पीएम मोदी के स्वागत पर खुशी जाहिर की.
पांच प्रमुख कंपनियों के सीईओ से हुई मुलाकात
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वॉशिंगटन में अलग-अलग क्षेत्र की पांच प्रमुख कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भारत में उपलब्ध आर्थिक अवसरों के बारे में बताया.
यह भी पढ़ें:
NHRC ने 'फर्जी मुठभेड़ों' के मामले पर असम के डीजीपी से मांगी कार्रवाई रिपोर्ट, 4 सप्ताह का दिया समय
IN PICS: असम के मुख्यमंत्री की अनोखी पहल, गैंडों के 2479 सींग को जलाया गया, जानें वजह