PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिका की तीन दिन की यात्रा पर रवाना हो चुके हैं. जिसके बाद देर रात पीएम न्यूयॉर्क पहुंचेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के न्योते पर पीएम मोदी अमेरिका जा रहे हैं. जहां वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि ये काफी अहम दौरा है. जिसमें दोनों ही देशों के बीच कई स्तर पर बातचीत हो सकती है और रक्षा सौदों पर मुहर लग सकती है. आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से भारत को क्या उम्मीदें हैं. 


जेट इंजन की डील
फाइटर जेट्स के इंजन भारत में तैयार करने को लेकर अमेरिका के साथ एक अहम डील हुई है. जिस पर इस मुलाकात के बाद काम शुरू हो सकता है. GE-F414 जेट इंजन का भारत में जल्द प्रोडक्शन शुरू हो सकता है, अमेरिका के साथ इस इंजन की 100 फीसदी टेक्नोलॉजी शेयर करने का समझौता हुआ था. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) के साथ मिलकर जनरल इलेक्ट्रिक भारत में इसका प्रोडक्शन करेगा. 


वीजा का वेटिंग टाइम होगा कम?
अमेरिकी वीजा लेने के लिए भारतीयों को सबसे ज्यादा मशक्कत करनी पड़ती है, इसमें 600 दिनों तक का वक्त भी लग जाता है. अब पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे में इस पर भी बात हो सकती है. इससे पहले कुछ अमेरिकी सांसदों की तरफ से भी इस मुद्दे को उठाया गया था और भारतीयों के लिए वीजा वेटिंग टाइम को कम करने की मांग की गई थी. यानी अगर इस पर बात बनती है तो भारतीयों को अमेरिकी वीजा के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. 


दोनों देशों के बीच ट्रेड बढ़ाने की बात 
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड को बड़े स्तर पर लेकर जाने की भी इस दौरे में बात हो सकती है. उम्मीद जताई जा रही है कि अमेरिका भारत को इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क फॉर प्रॉस्पेरिटी (IPEF) के तहत ट्रेड में शामिल होने के लिए कह सकता है. जिस पर प्रधानमंत्री मोदी मुहर लगा सकते हैं. 


इन मुद्दों पर भी चर्चा संभव
दोनों देशों के बीच रक्षा उत्पादन,‘रक्षा औद्योगिक सहयोग का खाका’ पेश होने और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी सहित कई अहम क्षेत्रों में सहयोग के ठोस परिणाम सामने आने की भी उम्मीद है. दोनों नेता रूस यूक्रेन संघर्ष, हिन्द प्रशांत क्षेत्र की स्थिति, क्षेत्र में चीन के आक्रामक रुख सहित साझा हितों से जुड़े अन्य क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते हैं.   


ये भी पढ़ें -Shiv Sena Foundation Day: इस्लाम, हिंदुत्व और गद्दार...उद्धव और शिंदे के एक-दूसरे पर तीखे वार