PM Modi Varanasi Visit Live: बाबा विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने किए दर्शन, फिर अचानक बदला रूट, जानें अब कहां जाएंगे
PM Modi Varanasi Visit Live: प्रधानमंत्री देश के 9.60 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं क़िस्त के तहत 20 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि अंतरित करेंगे.
LIVE
Background
PM Modi Varanasi Visit Live: तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी मंगलवार (18 जून) को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. यहां पीएम मोदी विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. बीजेपी के एक पदाधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री देश के 9.60 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं क़िस्त के तहत 20 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि अंतरित करेंगे. बीजेपी की जिला इकाई के मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताने मंगलवार को काशी आ रहे हैं. मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री मंगलवार की शाम को बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे जहां से वह हेलीकॉप्टर से मिर्जामुराद के मेंहदीगंज में किसान संवाद कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. वहां किसानों को संबोधित करने के साथ ही वह देश के 9.60 करोड़ किसानों के खाते में डीबीटी के तहत 20 हजार करोड़ से ज्यादा की ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ की 17वीं किस्त जारी करेंगे. उन्होंने बताया कि मोदी कृषि सखियों के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त स्वयं सहायता समूह के 30 हजार से ज्यादा सदस्यों को सर्टिफिकेट देंगे और काशी से ‘डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड’ (केकेसी) की शुरूआत करेंगे. प्रधानमंत्री ना केवल किसानों से संवाद करेंगे बल्कि उनके उगाए उत्पादों को देखने स्टॉल पर जाएंगे और 21 प्रगतिशील किसानों से मुलाकात भी करेंगे. मिश्रा ने बताया कि किसान सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर एवं गंगा घाट जाएंगे. प्रधानमंत्री के काशी दौरे के दौरान काशी की जनता और भाजपा के नेता और कार्यकर्ता रास्ते में जगह-जगह ढोल नगाड़ों और गुलाब की पंखुड़ियों से प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत करेंगे. हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में मोदी ने वाराणसी संसदीय सीट से हैट्रिक लगाते हुए तीसरी बार जीत हासिल की है.
PM Modi Varanasi Visit Live: अचानक बदला पीएम का प्रोग्राम, बदले गए रूट
बाबा विश्वनाथ धाम से पीएम मोदी निर्माणाधीन सिगारा स्टेडियम का निरीक्षण करने जाएंगे. उनके साथ राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ भी जाएंगे. आज के प्रोग्राम में ये कार्यक्रम नहीं था, इस वजह से अचानक रूट में बदलाव किया गया है.
PM Modi Varanasi Visit Live: बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंच चुके हैं. तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद वे पहले बार यहां आए हैं. उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हैं.
PM Modi Varanasi Visit Live: विश्वनाथ धाम पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा विश्वनाथ धाम पहुंच गए हैं. इससे पहले उन्होंने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में हिस्सा लिया.
PM Modi Varanasi Visit Live: गंगा आरती में पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की गई.
#WATCH | Ganga Aarti performed at Dashashwamedh Ghat in Varanasi in the presence of Prime Minister Narendra Modi, Uttar Pradesh Governor Anandiben Patel and Chief Minister Yogi Adityanath. pic.twitter.com/FBZkNrJKe7
— ANI (@ANI) June 18, 2024
PM Modi Varanasi Visit Live: दशाश्वमेध घाट पर राज्य के सीएम और राज्यपाल के साथ पहुंचे हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पहुंचे हैं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi, Uttar Pradesh Governor Anandiben Patel, Chief Minister Yogi Adityanath at Dashashwamedh Ghat in Varanasi. pic.twitter.com/iTJg4WHMJh
— ANI (@ANI) June 18, 2024